देश की पांच बड़ी खबरें :
1- ओबीसी की तरह एससी-एसटी के क्रीमी लेयर को कोटे से बाहर किया जाए : आरक्षण पर संविधान पीठ का आदेश।
2- दिल्ली में हुई तेज बारिश के दौरान नई संसद की छत से पानी लीक का वीडियो वायरल, इंडिया गठबंधन ने दी कड़ी प्रतिक्रिया।
3- हिमाचल में तीन और उत्तराखंड में दो जगहों पर बादल फटने से तबाही, पांच की मौत, कई लापता। चारधाम रास्ते पर फंसें यात्री।
4- नीट प्रवेश परीक्षा के पेपर लीक मामले मेें सीबीआई ने 13 आरोपियों के खिलाफ दायर की पहली चार्जशीट, अबतक 40 गिरफ्तारियां।
5- माफिया डॉन अतीक की पुलिस अभिरक्षा में दिनदहाड़े हत्या व तीन एनकाउंटरों पर यूपी पुलिस को न्यायिक आयोग की क्लीन चिट।
विदेश की पांच बड़ी खबरें :
1- पेरिस ओलंपिक में भारत के स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल शूटिंग में कांस्य पदक जीता। भारत के खाते में आया तीसरा ओलंपिक मेडल।
2- ईरान दौरे के दौरान राजनीतिक हत्या में जान गंवाने वाले प्रमुख हमास नेता इस्माइल हनिया की अंतिम यात्रा में उमड़ी हज़ारों की भीड़, कतर मेें दफनाए जाएंगे।
3- हमास नेता इस्माइल की एक दिन बाद इजरायल ने बताया- बीते महीने हुई हमास के मिलिट्री चीफ़ दिएफ़ की मौत। ईरान ने बदले की बात दोहरायी।
4- रूस और अमेरिका समेत पश्चिमी देशों के बीच अंकारा में क़ैदियों की अदला-बदली हुई, तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय का बयान।
5- अमेरिकी चुनाव के बीच नस्लीय टिप्पणी करके घिरे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, कहा- कमला हैरिस भारतीय हैं या काली।