बोलते पन्ने

आज की सुर्खियां (31 जुलाई)

आज की सुर्खियां

आज की सुर्खियां

देश की बड़ी पांच खबरें : 

1- बारिश से बेहाली : दिल्ली-एनसीआर में शाम से भारी बारिश के बाद जलभराव व रोड जाम, हिमाचल के टिहरी में बादल फटने से दो की मौत।

2- संसद में अनुराग ठाकुर के जाति वाले भाषण पर ट्वीट को लेकर पीएम मोदी के खिलाफ संसद में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस।

3- केरल के वायनाड में हुई लैंड स्लाइड में मरने वालों की संख्या 167 हुई, अबतक 96 शवों की पहचान। अबतक 1000 लोगों को बचाया जा चुका है।

4- पहचान बदलकर आईएएस बनने वाली पूजा खेडकर का सिलेक्शन हुआ रद्द, कारण बताओ नोटिस पर दो बार की चुप्पी के बाद यूपीएससी का ऐक्शन।

5- बिहार के सुपौल मेें छह साल के स्कूली बच्चे ने दस साल के बच्चे को देसी तमंचे से मारी गोली, बाल-बाल बचा बच्चा। बोर्डिग स्कूल का मामला।

 

विदेश की बड़ी पांच खबरें : 

1- ईरान पहुंचे हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की मौत, हमास ने इजरायल पर लगाया हत्या करने का आरोप, ईरान की धमकी – बदला लेंगे।

2- चार साल से जारी पूर्वी लद्दाख गतिरोध के बीच दिल्ली में आज हुई भारत व चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता; एलएसी पर वर्तमान स्थिति की समीक्षा हुई।

3- पेरिस ओलंपिक 2024: बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु महिला एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं, एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुउबा को हराया।

4- पेरिस ओलंपिक 2024: तीरंदाज दीपिका महिला व्यक्तिगत वर्ग के प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं, टेबिल टेनिस में मोनिका बत्रा की सिंगल्स मेें हार।

5- पश्चिमी अफ्रीकी राज्य न्यू गिनी के पूर्व तानाशाह को अदालत ने नरसंहार का दोषी पाया, निहत्थों पर गोलियां चलाने के आदेश में मारे गए थे 150 प्रदर्शनकारी।

Exit mobile version