देश की प्रमुख खबरें :
1- धर्मशाला फ्लैश फ्लड: अबतक 6 शव बरामद, 2 लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
2- पुरी जगन्नाथ यात्रा: भारी भीड़ में फंसने से 600 श्रद्धालु घायल, मोड़ पर अटक गया था भगवान बलभद्र का रथ
3- ‘आरएसएस-बीजेपी को संविधान नहीं, मनुस्मृति चाहिए’, राहुल गांधी का X पोस्ट
4- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई से पांच देशों की यात्रा पर जाएंगे, ब्रिक्स सम्मेलन में भी भाग लेंगे।
5- ‘कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली में बंद हों मीट की दुकान’, बीजेपी MLA तरविंदर मारवाह का LG को पत्र
विदेश की प्रमुख खबरें :
1- संयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष गुटरेस बोले- गाजा में भोजन की जगह मौत बांट रहा अमेरिका
2- इजरायल का दावा- संघर्ष के दौरान मारे गए ईरान के 30 शीर्ष कमांडर और 11 वैज्ञानिक
3- इजरायली: PM नेतन्याहू के भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध खारिज
4- ईरान के विदेश मंत्री से जयशंकर की बात, नागरिकों के सुरक्षित रेस्क्यू के लिए शुक्रिया कहा
5- यूरोपीय संघ ने रूस पर प्रतिबंधों को बढ़ाने पर सहमति जताई