Site icon बोलते पन्ने

नवादा (बिहार): बेखौफ नेता ने महिला SDPO को दफ्तर में जाकर धमकाया, रंगदारी मांगी

नवादा | अमन सिन्हा

बिहार में एक महिला पदाधिकारी को धमकाने के लिए स्थानीय नेता उनके दफ्तर में घुस गए, रंगदारी मांगी और बोले कि काम नहीं करने दिया जाएगा। महिला अधिकारी ने दो आरोपी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

यह मामला नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड का है। यहां 9 जनवरी 2026 को हुई एक चौंकाने वाली घटना ने पूरे जिले को हिला कर रख दिया है। महिला सीडीपीओ अंजली कुमारी ने 20 सूत्री समिति के उपाध्यक्ष अंकित विश्वकर्मा और उनके साथी विनय कुशवाहा के खिलाफ कौआकोल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

सीडीपीओ के अनुसार, दोनों नेता उनके कार्यालय में बिना किसी अनुमति के जबरन घुसे और काम रोकने की खुली धमकी दी। विनय कुशवाहा ने कथित तौर पर कह धमकी दी गई है.तुम्हें काम करने नहीं देंगे, देख लेना। आरोप है कि दोनों ने रंगदारी की भी मांग की। अंजली कुमारी ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है। पहले भी अंकित विश्वकर्मा उनके काम में दखल देते रहे, निरीक्षण के दौरान घेरकर मारने तक की धमकी दे चुके हैं।

 

Exit mobile version