देश की पाँच प्रमुख खबरें :
- केरल में राष्ट्रपति मुर्मू की सुरक्षा में बड़ी चूक, सबरीमला मंदिर में दर्शन करने पहुंची राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर के पहिये हेलिपैड में धंसे।
- लद्दाख में पूर्ण राज्य की माँग व सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग कर रहे प्रमुख संगठनों के साथ केंद्र सरकार ने दिल्ली में अगले राउंड की वार्ता की।
- अमेरिका जा रहा एयर इंडिया का बोइंग विमान तकनीकी समस्या के चलते 3 घंटे के बाद मुंबई वापस लौटा।
- कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के बेटे और कांग्रेस MLC यतींद्र सिद्धरमैया बोले- पिता अपने राजनीतिक जीवन के अंतिम चरण में हैं, मंत्री सतीश जरकीहोली की तारीफ़ की, जिससे सतीश को आगे बढ़ाने के संकेत मिले।
- तमिलनाडु में भारी बारिश से 1.46 लाख लोग प्रभावित, हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में बारिश होने से सर्दी बढ़ी।
विदेश की पाँच प्रमुख खबरें :
- सऊदी अरब ने कफाला प्रणाली खत्म की, अब सऊदी में काम करने वाले 25 लाख भारतीयों समेत सभी विदेशी श्रमिकों को अपने नियोक्ता की मर्जी पर बंधा नहीं रहना पड़ेगा।
- नेपाल में पाँच मार्च को होगा आम चुनाव, पीएम सुशीला कार्की बोलीं– अंतरिम सरकार चुनाव को निष्पक्ष तरीके से कराने को प्रतिबद्ध।
- इज़रायल यात्रा पर आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस बोले- गज़ा में अमेरिकी सैनिकों को तैनात नहीं किया जाएगा। नेतन्याहू बोले- इज़रायल अपनी सुरक्षा ख़ुद कर सकता है।
- जेल में बंद दो पत्रकारों को यूरोपीय संघ ने शीर्ष मानवाधिकार पुरस्कार से नवाजा, ये दोनों पत्रकार बेलारूस व जॉर्जिया की जेल में बंद हैं।
- ट्रंप का चीन पर फिर से टैरिफ़ का ऐलान, कहा– 1 नवंबर से चीन के सामानों पर 155% टैरिफ़ लगेगा।एक सप्ताह पहले घोषणा के बाद नरम पड़ गए थे ट्रंप।
