Site icon बोलते पन्ने

राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर के पहिये हेलिपैड में धंसे; सऊदी अरब में कफाला सिस्टम खत्म

देश की पाँच प्रमुख खबरें :

  1. केरल में राष्ट्रपति मुर्मू की सुरक्षा में बड़ी चूक, सबरीमला मंदिर में दर्शन करने पहुंची राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर के पहिये हेलिपैड में धंसे।
  2. लद्दाख में पूर्ण राज्य की माँग व सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग कर रहे प्रमुख संगठनों के साथ केंद्र सरकार ने दिल्ली में अगले राउंड की वार्ता की।
  3. अमेरिका जा रहा एयर इंडिया का बोइंग विमान तकनीकी समस्या के चलते 3 घंटे के बाद मुंबई वापस लौटा।
  4. कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के बेटे और कांग्रेस MLC यतींद्र सिद्धरमैया बोले- पिता अपने राजनीतिक जीवन के अंतिम चरण में हैं, मंत्री सतीश जरकीहोली की तारीफ़ की, जिससे सतीश को आगे बढ़ाने के संकेत मिले।
  5. तमिलनाडु में भारी बारिश से 1.46 लाख लोग प्रभावित, हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में बारिश होने से सर्दी बढ़ी।

 


 

विदेश की पाँच प्रमुख खबरें :

  1. सऊदी अरब ने कफाला प्रणाली खत्म की, अब सऊदी में काम करने वाले 25 लाख भारतीयों समेत सभी विदेशी श्रमिकों को अपने नियोक्ता की मर्जी पर बंधा नहीं रहना पड़ेगा।
  2. नेपाल में पाँच मार्च को होगा आम चुनाव, पीएम सुशीला कार्की बोलींअंतरिम सरकार चुनाव को निष्पक्ष तरीके से कराने को प्रतिबद्ध।
  3. इज़रायल यात्रा पर आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस बोले- गज़ा में अमेरिकी सैनिकों को तैनात नहीं किया जाएगा। नेतन्याहू बोले- इज़रायल अपनी सुरक्षा ख़ुद कर सकता है।
  4. जेल में बंद दो पत्रकारों को यूरोपीय संघ ने शीर्ष मानवाधिकार पुरस्कार से नवाजा, ये दोनों पत्रकार बेलारूस व जॉर्जिया की जेल में बंद हैं।
  5. ट्रंप का चीन पर फिर से टैरिफ़ का ऐलान, कहा– 1 नवंबर से चीन के सामानों पर 155% टैरिफ़ लगेगा।एक सप्ताह पहले घोषणा के बाद नरम पड़ गए थे ट्रंप।
Exit mobile version