बोलते पन्ने

विवेकानंद जो कभी बूढ़े नहीं हुए | एक अच्छी सी बात

विवेकानंद .. जो कभी बूढ़े नहीं हुए

विवेकानंद बहुत कम उम्र में भारतीय जनमानस पर ऐसे छा गए,जैसे कोई पुराना बरगद का पेड़ धरती को ढक ले । बचपन में इनकीं तस्वीर देख हम सोचते थे कि इनकीं बुढ़ापे की शक्ल कैसी रही होगी । पके हुए बालों में आसन्न लगाए वह कैसे लगते होंगे । झुकी हुई कमर से उठी हुई आंखे आसमान को क्या इशारा करेंगी,मगर जब बड़े हुए और जाना कि यह शख्स तो बूढ़ा ही नही हुआ । सिर्फ़ 39 साल की ज़िन्दगी और ज़माना उनके पीछे । यक़ीन नही हुआ कि विवेकानंद बूढ़े नही हुए ।

Exit mobile version