Site icon बोलते पन्ने

बिहार : पहले चरण में रिकॉर्ड 64% वोटिंग, कुछ सीटों पर आंकड़ों का इंतजार

बिहार के पहले चरण के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता करके जानकारी दी।

बिहार के पहले चरण के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता करके जानकारी दी।

 

पटना |

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग खत्म हो गई है, चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 64.46 फीसदी वोटिंग हुई है। जबकि 2020 के विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 56.9 फीसदी वोटिंग हुई थी। पिछली बार से इस बार 7.50% ज्यादा वोटिंग हुई है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद गुंजियाल ने बताया कि यह फाइनल डेटा नहीं है क्योंकि करीब 400 से अधिक मतदान केंद्र पर वोटिंग चल रही थी जिसके चलते वहां से रिपोर्ट अपडेट नहीं हुई है। चुनाव आयोग कुछ समय बाद एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बाकी सीटों का भी डेटा बताएगा।

आयोग का कहना है कि इस बार बूथ पर महिला वोटरों की भागीदारी ज्यादा दर्ज की गई है, हालांकि इससे जुड़ा डेटा उपलब्ध नहीं करवाया गया है।

पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग हुई जिसमें अतिसंवेदनशील 56 बूथों पर शाम 5 बजे तक ही वोटिंग करायी गई।

पटना में काफी कम वोटिंग 

बिहार में शहरी वोटर में वैसा उत्साह नहीं दिखा। 121 सीटों में से 3 सीट पर सबसे कम वोटिंग देखी जा रहीं है। राजधानी पटना के शहरी क्षेत्र कुम्हरार में 39.52 फीसदी, दीघा में 39.10 फीसदी और बांकीपुर में 40 फीसदी मतदान हुआ।

 

1314 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद

पहले फेज की वोटिंग खत्म होने के साथ ही 18 जिलों की 121 सीटों पर आज 1314 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो गई। इनमें 104 सीटों पर सीधा मुकाबला है, जबकि 17 सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई है। बिहार की 243 सीटों पर 2 फेज में चुनाव हो रहे हैं। 14 नंवबर को नतीजे आएंगे।

पहले फेज में 2 डिप्टी सीएम समेत 18 मंत्रियों की साख दांव पर है। 10 हॉट सीटें हैं। जिसमें तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, अनंत सिंह समेत कई बड़े चेहरे हैं।

Exit mobile version