- लोक गायिका मैथिली ठाकुर को दरभंगा की अलीनगर सीट से लड़ सकती है BJP
- BJP चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से हाल में हुई मुलाकात
पटना |
लोक गायिका मैथिली ठाकुर BJP में शामिल हो सकती हैं, इन खबरों को मैथिली ठाकुर के बीजेपी चुनाव प्रभारी से हुई हालिया मुलाकातों ने बल दिया है।
इससे पहले भाजपा ने युवाओं के बीच गहरी अपील रखने वाले भोजपुरी गायक व नेता पवन सिंह को पार्टी में दोबारा शामिल कर लिया है।
मैथिली ठाकुर का रीट्वीट
माना जा रहा है कि BJP, बिहार की प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर को दरभंगा की अलीनगर सीट से चुनाव लड़ा सकती है जो युवाओं के बीच पैठ बढ़ाएगा।
मैथिली ठाकुर ने बिहार प्रभारी विनोद तावड़े के ट्वीट को 5 अक्तूबर को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि-
“जो लोग बिहार के लिए बड़े सपने देखते हैं, उनके साथ हर बातचीत मुझे दूरदृष्टि और सेवा की शक्ति की याद दिलाती है।”
माना जा रहा है कि मैथिली ठाकुर के ट्वीट में जिस हर प्रकार की बातचीत का जिक्र है, वह बीजेपी में शामिल होकर बिहार चुनाव लड़ने का संकेत है।
BJP चुनाव प्रभारी मैथिली ठाकुर से मिले
विनोद तावड़े ने मैथिली ठाकुर से मुलाकात के बाद 5 अक्तूबर की शाम को X पर लिखा-
‘साल 1995 में बिहार में लालू राज आने पर जो परिवार बिहार छोड़कर चले गए, उस परिवार की बिटिया सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर जी बदलते बिहार की रफ्तार को देखकर फिर से बिहार आना चाहती हैं। आज गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय जी और मैंने उनसे आग्रह किया कि बिहार की जनता के लिए और बिहार के विकास के लिए उनका योगदान बिहार का सामान्य आदमी अपेक्षित करता है और वे उनकी अपेक्षाओं को पूरा करें।’
11 साल की उम्र में बिहार की शान बनीं, अब 25 की हुईं
मैथिली ठाकुर (फोटो – @maithilithakur)
बता दें कि मधुबनी जिले के बेनीपट्टी की रहने वाली मैथिली ठाकुर इसी साल जुलाई में 25 साल की हुई हैं। 2011 में महज 11 साल की रहीं मैथिली ने ‘सारे-गामा-पा लिटिल चैंप्स’ से गीत-संगीत के मैदान में छाईं और तब से लगातार फिल्म, भजन और लोक गीतों को गा रही हैं।

