Site icon बोलते पन्ने

पीएम की मां के बाद अब तेजस्वी की पत्नी से अपशब्द की राजनीति

नवादा | राजेश प्रसाद

पिछले नौ साल से बलात्कार के केस में जेल में बंद नवादा के विधायक रहे राजबल्लभ यादव 22 दिन पहले ही जेल से छूटे और एक महिला विरोधी बयान देकर चर्चा में आ गए हैं। राजबल्लभ यादव ने तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री को ‘जर्सी गाय’ कह दिया जो मूल रूप से ईसाई हैं।

यह कहते हुए पूर्व विधायक ने उसी पार्टी के खिलाफ तेवर दिखा दिए, जिसके टिकट से उनकी पत्नी विभा देवी वर्तमान विधायक हैं। राज बल्लभ यादव के बयान को जिला राजद ने महिलाओं के खिलाफ घृणित मानसिकता वाला बताया है। गौरतलब है कि इस समय पीएम मोदी की दिवंगत मां को अपशब्द कहे जाने का मुद्दा खुद पीएम के पीड़ा जाहिर करने के बाद से जोर पकड़ रहा है और एनडीए ने इसे राजनीतिक मुद्दा बनाते हुए इसी सप्ताह बिहार बंद बुलाया था। ऐसे में राज बल्लभ यादव का तेजस्वी की पत्नी के खिलाफ दिया बयान ‘पलटवार’ के तौर पर भी देखा जा रहा है।

नवादा में भाषण देते राजबल्लभ यादव।

‘सिर्फ वोट के लिए जाति की राजनीति, जर्सी गाय ले आए’

नवादा के नारदीगंज प्रखंड में रविवार को एक जनसभा संबोधित करते हुए राजबल्लभ यादव ने लालू यादव व तेजस्वी की पार्टी पर वोट लेने के लिए जाति की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- ‘वोट लेने के लिए तेजस्वी यादव जाति की बात करते हैं लेकिन शादी तो किसी और जाति में की। अगर किसी यादव की बेटी से तेजस्वी ने शादी की होती तो यादव समाज की किसी लड़की का भला होता। क्या जरूरत थी हरियाणा-पंजाब से लाने की। कोई जर्सी गाय लाए हैं।’ कभी लालू यादव के खास रहे पूर्व विधायक राजबल्लभ यहीं नहीं रुके, उन्होंने तेजप्रताप का नाम लिए बिना कहा कि ‘एक ने किया भी तो भगा दिया।’

नवजात बेटे को गोद उठाए राजश्री एवं बेटी को लिए तेजस्वी यादव (साभार – तेजस्वी एक्स हैंडल)

लालू ने बहू का नाम बदलकर रखा था राजश्री यादव

तेजस्वी यादव की पत्नी का मूल नाम रेचल गोडिन्हो है और वे हरियाणा के रेवाड़ी जिले की रहने वाली हैं। दोनों बचपन के दोस्त थे, वे एक विमान कंपनी में काम करती थीं और प्रेम विवाह किया। शुरूआत में इस रिश्ते को लेकर लालू असहज थे पर कहा जाता है कि मुलायम सिंह यादव की मध्यस्था से परिवार ने रिश्ता मंजूर कर लिया। लालू यादव ने अपनी बहू का नाम राजश्री यादव रख दिया था। परिवार की तरफ से यह तर्क दिया गया कि ‘रेचल गोडिन्हो’ नाम बोलने में कठिनाई होती है, इसलिए भारतीय संस्कृति के अनुरूप नया नाम दिया गया। सोशल मीडिया पर उन्हें अक्सर ‘बिहार की भाभी’ कहा जाता है और उनकी सादगी व सुंदरता की काफी तारीफ होती है। तेजस्वी और राजश्री के एक बेटी और एक बेटा है।

नवादा की राजनीति का अहम हिस्सा रहे हैं राजबल्लभ यादव

नवादा में यादव व भूमिहार का सपोर्ट लंबे समय से राजबल्लभ के पास रहा है जो राजद का यहां प्रतिनिधित्व करते आए हैं। 2016 में रेप के केस में नीतीश सरकार ने इन्हें जेल भेजा था, तब राजद ने पार्टी से निष्कासित कर दिया। हालांकि इनकी पत्नी को टिकट दिया था। 2023 के विधान परिषद व 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान राजबल्लभ ने पार्टी से अपने भाई के लिए टिकट की मांग की, पार्टी के न मानने के बाद दोनों के बीच दूरी बढ़ती चली गई।

पीएम की रैली में मौजूद रहकर दिए थे बगावत के संकेत 

हाल में राजद विधायक विभा यादव ने पार्टी को बगावत के संकेत दिए जब वे गया जी जिले में हुई पीएम मोदी की रैली के दौरान मंच पर दिखी थीं। इसके बाद से ही विभा देवी व उनके पति राजबल्लभ यादव के भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। रिहाई के तुरंत बाद राजबल्लभ यादव ने तेजस्वी यादव की पत्नी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करके भाजपा से संभावित मिलाप के संकेत दे दिए हैं।

चुनौती देने को जदयू से यादव नेता को तोड़ा

राजबल्लभ के बदले तेवरों को देखते हुए जुलाई में राजद ने भी राजनीतिक पैंतरा दिखाया। 20 साल से नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में रहे नवादा के बाहूबली नेता कौशल यादव को तोड़कर वापस पार्टी में शामिल करा लिया, जिनकी यादव के साथ मुसलमानों के बीच पैठ बतायी जाती है। ऐसे में नवादा जिले में दो यादव नेताओं के जरिए राजद-जदयू-भाजपा राजनीति की बिसात पर खेल रही है। रविवार को राजबल्लभ के बयान पर कौशल यादव ने प्रेसवार्ता करके कड़ी आपत्ति जतायी और कहा कि तीस साल से लालू यादव ने जिसे विधायक-मंत्री बनाए रखा, उसे भाजपा लालू यादव के खिलाफ ही आगे कर रही है।

नवादा की छात्रा को घर बुलाकर रेप का आरोप

राजबल्लभ के ऊपर जिस नाबालिग से बलात्कार का आरोप है, वह 6 फरवरी, 2016 का मामला है। नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र की रहने वाली 15 साल की लड़की बिहारशरीफ नगर इलाके में किराये के घर में रहकर पढ़ाई करती थी। आरोप है कि उसे एक सहेली व उसकी मां ने एक बर्थडे पार्टी में चलने को कहा, किशोरी के राजी हो जाने पर वे दोनों उसे नवादा के विधायक राजबल्लभ के मकान पर पहुंचा गईं। वहां राजवल्लभ ने लड़की के साथ कथित रूप से रेप किया। यह भी आरोप है कि अगले दिन 7 फरवरी को सहेली ने किशोरी को उसके घर बिहारशरीफ छोड़ा। उसे 30 हजार रुपए दिए और मुंह बंद करने की धमकी दी, लेकिन लड़की चुप नहीं रही। 9 फरवरी को उसने बिहारशरीफ के एक थाने में एफआईआर दर्ज करा दी।

 

 

Exit mobile version