- महागठबंधन की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में अशोक गहलोत ने इसकी घोषणा की।
- एक डिप्टी सीएम मुकेश सहनी होंगे और दूसरे डिप्टी सीएम अन्य समाज से होंगे।
पटना | हमारे संवाददाता
आखिरकार महागठबंधन से पहली संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव से जुड़ी बड़ी घोषणा कर दी है। कांग्रेस नेता ने ऐलान किया कि महागठबंधन का CM चेहरा तेजस्वी होंगे, बिहार में सरकार बनने पर दो दो डिप्टी CM बनाए जाएंगे, जिसमें एक मुकेश साहनी होंगे।
एक और सीएम के नाम की घोषणा जल्दी ही कर दी जाएगी जो दूसरे समाज के होंगे।
गुरुवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में अशोक गहलोत ने कहा, ‘बीजेपी धनबल का इस्तेमाल कर चुनाव जीत रही है। हमने सीएम फेस की घोषणा कर दी है, अब एनडीए बताए कि उनका मुख्यमंत्री कौन होगा?’
मौके पर मौजूद तेजस्वी यादव बोले कि ‘हमने तो क्लियर कर दिया कि मुख्यमंत्री कौन होगा। लेकिन बीजेपी के लोग नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे।’
हमें 20 महीने दें, वादे पूरा करेंगे : तेजस्वी यादव बोले कि ‘हमें 5 साल नहीं चाहिए, बिहार के लोग 20 महीने का मौका दें तो हम वो सारे काम कर देंगे जिनका हमने वादा किया है।’ तेजस्वी ने सवाल किया कि हमारी तरह NDA ने अपना रोडमैप क्यों नहीं बताया है।
बता दें कि तेजस्वी दो प्रेस कॉन्फ्रेंस करके घोषणाएं कर चुके हैं कि सरकार बनने के बीस महीने के अंदर हर घर को एक सरकारी नौकरी देंगे। साथ ही उन्होंने सभी कॉन्ट्रैक्ट बेस नौकरियों को परमानेंट करने का भी बड़ा वादा किया है।
बैनर को लेकर विवाद
महागठबंधन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एकता का संदेश देने की कोशिश की है, हालांकि इस दौरान लगे अकेले तेजस्वी के पोस्टर को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया। पप्पू यादव ने राहुल गांधी का पोस्टर लगे न होने का मुद्दा उठाया।
8 सीटों पर फ्रेंडली फाइट
साथ ही बता दें कि महागठबंधन के ही दल आठ सीटों पर फ्रेंडली फाइट में हैं। ऐसे में देखना होगा कि महागठबंधन के दल आगे संयुक्त प्रचार किस तरह करते हैं।

