- बिहार के अररिया जिले के दो युवकों को नेपाली नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 152 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया।
फारबिसगंज | मुबारक हुसैन
बिहार के अररिया में नेपाल सीमा से सटे इलाकों में ब्राउन शुगर की खपत और तस्करी तेजी से बढ़ गई है। शराबबंदी के बीच स्थानीय युवा सूखा नशा कर रहे हैं और इसकी तस्करी के जाल में भी फंसते जा रहे हैं।
ऐसा ही एक ताजा मामला नेपाल के विराटनगर में सामने आया, जिसमें नेपाली नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दो भारतीय युवा तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक नेपाल से सटे बिहार के जिले अररिया के हैं। दोनों युवकों से 152 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है। दोनों को विराटनगर बस स्टैंड के पास से पकड़ा गया।
फारबिसगंज-अररिया के दो युवक गिरफ्तार
दोनों गिरफ्तार युवकों की पहचान फारबिसगंज के भागको हलिया निवासी 28 वर्षीय मोहम्मद मोजाहिद और अररिया जिला के पलासी निवासी 20 वर्षीय राजकुमार दास के रूप में की गई है। नेपाल की मोरंग जिला पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले में दो नेपाली युवकों को भी पकड़ा गया है।
अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की खोज
नेपाल की नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सभी आरोपियों से पूछताछ करके मादक पदार्थ तस्करी के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक खंगालने में जुटी है। पुलिस को आशंका है कि यह मामला अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है। अभी दोनों ओर की पुलिस यह पता नहीं लगा सकी है कि असल में इस नशीले पदार्थ की तस्करी कहां से हो रही है।
फारबिसगंज में सूखा नशा कर रहे युवा
