- भोजपुरी गायक पवन सिंह का पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहा है तलाक केस
- पवन सिंह ने 2018 में ज्योति सिंह से दूसरी शादी की, हाल में ज्योति PK से मिलीं
नई दिल्ली |
हाल में भाजपा में दोबारा शामिल हुए भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने दावा किया है कि वे बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लडे़ंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी ज्वाइन करने का मकसद चुनाव लड़ना नहीं है। उनका बयान उन खबरों के बीच आया है, जिसमें कहा जा रहा है कि उनकी पत्नी ज्योति सिंह जनसुराज से चुनाव लड़ सकती हैं।
पवन सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-
“मैं भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और नाहीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा।”
ज्योति का आरोप- जबरन अवॉर्शन कराया, अक्षरा से अफेयर
प्रेसकॉन्फ्रेंस करके ज्योति सिंह ने कहा कि शादी के बाद भी पवन सिंह का अफेयर भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस अक्षरा से अफेयर था। उन्होंने दावा किया कि
“जब भी वे प्रेग्नेंट होतीं तो उन्हें बच्चा गिराने की दवा खिला दी जाती थी। अगर वो इसके खिलाफ बोलतीं तो उन्हें टॉर्चर किया जाता था।”
उनका कहना है कि “वे इतने तनाव में थीं कि उन्होंने एक बार नींद की 25 गोलियां खा ली थीं।’
पवन सिंह बोले- चुनाव के समय परेशान करने की कोशिश
ज्योति सिंह के आरोपों पर पवन सिंह मीडिया में आए और 8 अक्तूबर को उन्होंने सफाई पेश की। उन्होंने कहा-
“हमारा तलाक का केस तीन-चार साल के कोर्ट में चल रहा है, अचानक से उन्हें (ज्योति) इतना प्यार क्यों उमड़ रहा है? मैं इसे केवल राजनीति कह सकता हूं जो मुझे परेशानी में डालने के लिए की जा रही है।
महिलाओं पर अश्लील कंटेंट बनाने का आरोप
भोजपुर सिनेमा के गायक व ऐक्टर पवन सिंह पर महिलाओं के खिलाफ अश्लील कंटेंट बनाने के सवाल उठते रहे हैं। हालांकि बिहार में उनकी युवाओं के बीच गहरी पैठ है। हाल में उन्होंने एक स्टेज शो के दौरान भोजपुरी एक्ट्रेस अंजली राघव को गलत तरीके से छुआ था।
पहली पत्नी ने कर ली थी आत्महत्या
पवन सिंह की पहली शादी 2014 में हुई थी और एक साल बाद 2015 में ही उनकी पत्नी मुंबई के उनके फ्लैट में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। तब आरोप लगा था कि नीलम इसलिए परेशान थीं क्योंकि पवन सिंह देरी से घर आते थे। बता दें कि नीलम, पवन सिंह के बड़े भाई की साली थीं और पवन सिंह के साथ उनका प्रेम विवाह हुआ था।
हाल में कुशवाहा से मुलाकात के बाद BJP में शामिल हुए

