Site icon बोलते पन्ने

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह चुनाव में निर्दलीय उतरीं

ज्योति सिंह

ज्योति सिंह

सासाराम | अविनाश श्रीवास्तव

जिस सीट से भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव में लड़कर बीजेपी के प्रत्याशी के वोट कटवाए थे, उसी सीट उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा है।

पहले माना जा रहा था कि ज्योति सिंह को जनसुराज टिकट दे सकती है क्योंकि वे पवन सिंह से हुए हालिया विवाद के बाद प्रशांत किशोर से मिली थीं, पर अब नामांकन खत्म होने के कुछ घंटे पहले ही काराकाट सीट से पर्चा दाखिल करके उन्होंने चौंका दिया है। इस दौरान भारी संख्या में भी उनके प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

बता दें कि ज्योति सिंह की शादी पवन सिंह से हुई थी, वे उनकी दूसरी पत्नी हैं। पर दोनों के बीच रिश्ता नहीं चला और तीन साल से उनका तलाक का केस चल रहा है। ज्योति हाल में पवन सिंह के घर पहुंची थीं जहां से उन्हें पुलिस ले गई थी। इसके बाद उन्होंने पवन पर प्रताड़ित करने और बच्चा गिराने की दवा खिलाने का आरोप लगाया था। पवन सिंह ने इन आरोपों की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उन्हें परेशान करने की यह राजनीतिक साजिश है। इसके बाद पवन सिंह ने चुनाव न लड़ने की घोषणा कर दी थी जबकि उन्होंने पिछले महीने ही बीजेपी ज्वाइन की है।

Exit mobile version