- RJD नेता ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया, बोले- NDA नेताओं ने हमला किया
नवादा | अमन कुमार सिन्हा
बिहार (Bihar) के नवादा जिले में चुनाव प्रचार थमने से एक दिन पहले RJD नेता की गाड़ी पर 10 राउंड गोलीबारी का मामला सामने आया है। मौके पर राजद नेता के उस कार में मौजूद न होने से उनकी जान बच गई, हालांकि कार पूरी तरह डैमेज हो गई है।
खास बात यह है कि यह घटना राजद के विधायक प्रत्याशी कौशल कुमार के समर्थक के साथ घटी है, कौशल कुमार का कहना है कि NDA नेताओं ने फायरिंंग करायी।
दरअसल, कौशल कुमार के परिवार का नवादा जिले में लंबे समय तक जदयू नेता के तौर पर कब्जा रहा है। बीती जुलाई में उन्होंने राजद ज्वाइन कर ली थी। कौशल कुमार को नवादा सीट और उनकी पत्नी पूर्णिमा यादव को गोविंदपुर सीट से टिकट दिया गया है।
जिसकी गाड़ी के ऊपर हमला हुआ है, वह तीन बार की विधायक व वर्तमान प्रत्याशी पूर्णिमा यादव (Purnima Yadav) का प्रमुख कार्यकर्ता है।
NDA नेताओं पर हमले का आरोप लगाया
यह घटना कादिरगंज थाना क्षेत्र के पाचंबा गांव के पास शनिवार देर रात हुई। इसमें राजद नेता और मुखिया पति (sarpanch pati) अवधेश महतो की गाड़ी पर गोलीबारी हुई, ये स्थानीय स्तर पर अतिपिछड़ा समाज के सक्रिय नेता हैं। इस हमले में गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि अवधेश महतो गाड़ी में मौजूद नहीं थे, जिससे वे बाल-बाल बच गए।
घटना के अगले दिन रविवार को पचोहिया गांव में एक बैठक बुलाई गई, इसमें कौशल यादव की मौजूदगी में राजद नेता अवधेश महतो ने कहा कि “हमला एनडीए नेताओं ने करवाया है।”
पूर्व विधायक व RJD प्रत्याशी बोले- ऐक्शन हो
जिसमें राजद के नवादा विधानसभा (Nawada Assembly seat) प्रत्याशी कौशल यादव मौजूद रहे। पूर्व विधायक कौशल यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि “अवधेश महतो की गाड़ी पर 10 गोलियां चलाई गईं।
अगर वह गाड़ी में होते तो कुछ भी हो सकता था।” उन्होंने कहा कि “यह घटना NDA की शासन व्यवस्था को दर्शाती है और वे प्रशासन को 10 दिन का समय देते हैं, अगर चुनाव परिणाम के बाद तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे पूरे जिले में चक्का जाम (blockade) कर देंगे।”
क्या बोली पुलिस
गोलीबारी की घटना पर डीएसपी हुलास कुमार ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन दिया गया है और गाड़ी को थाने लाया गया है। उन्होंने पुष्टि की कि आवेदन में गोलीबारी का जिक्र है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

