Site icon बोलते पन्ने

Bihar 2nd phase Voting : कल 20 जिलों की 122 सीटों पर होगी वोटिंग, 23 सीटों पर कांटे की टक्कर

  • 11 नवंबर की वोटिंग से एक दिन पहले सभी मतदान कर्मी व सुरक्षा बल बूथों के लिए रवाना हुए।
पटना |
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग 11 नवंबर को सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगी। 38 जिलों वाले इस राज्य में 18 जिलों में वोटिंग 6 नवंबर को हो चुकी है।
बचे हुए 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों (assembly seats) पर कल वोटिंग होगी, जिसमें 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 3.70 करोड़ मतदाता तय करेंगे। 
इस चरण में महागठबंधन के नरकटियागंज, सुल्तानगंज व कहलगांव सीट पर फ्रेंडली फाइट (friendly fight) होनी है जिसमें सहयोगी दल के उम्मीदवार ही आपस में लड़ेंगे। 
इसके अलावा छह सीटों पर बड़े नेता, मंत्री व पार्टी अध्यक्ष की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। कुल मिलाकर 122 में से 23 सीटों पर मुकाबला काफी कांटे का माना जा रहा है।
यह चरण राज्य की राजनीतिक तस्वीर को आकार देगा, जहां NDA और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी, लेकिन कुछ संवेदनशील बूथों पर 5 बजे समाप्त होगी।
दूसरे चरण के  चुनाव के लिए 45,399 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं जिसमें 40,073 बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। सुरक्षा के लिए 4 लाख से अधिक पुलिस बल को तैनात किया गया है।
पहले चरण (6 नवंबर) में 65% वोटिंग हुई थी, और दूसरे चरण में भी उत्साह देखा जा रहा है।  11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर जिले के सभी मतदान कर्मी एवं सुरक्षा बल मतदान तिथि से 1 दिन पहले सोमवार को अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए। उनके साथ ईवीएम (EVM) और वीवीपैट मशीनों (VVPAT) को उनसे विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर भेज दिया गया है। 
Exit mobile version