- खगड़िया जिले के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक डॉ. संजीव कुमार ने जदयू को झटका दिया।
- 75 समर्थकों के साथ राजद में शामिल हुए, बड़े अंतर से जीतने का दावा किया, तेजस्वी की वर्चुअल मौजूदगी।
गोगरी (खगड़िया) | मो. जावेद
चुनावों की आधिकारिक घोषणा से ठीक पहले जदयू के टिकट पर लड़कर जीते परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक डॉ. संजीव कुमार ने राजद (RJD) का दामन थाम लिया। उनके साथ 75 समर्थकों ने भी जदयू छोड़कर राजद की सदस्यता गृहण की है।
बता दें कि डॉ. संजीव कुमार बीते 21 साल से जदयू में बने हुए थे। इनके पिता पूर्व परिवहन मंत्री आरएन सिंह भी जदयू से ही जुड़े रहे। बीते कुछ समय से जदयू इनकी बातों को प्राथमिकता नहीं दे रही थी जिससे नाराज चल रहे थे।
गोगरी प्रखंड के भगवान इंटर स्कूल के मैदान में RJD के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जदयू विधायक डॉक्टर संजीव कुमार को आरजेडी का सदस्यता ग्रहण करायी।
इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
इस मौके पर तेजस्वी यादव ने जनता से माफी मांगते हुए कहा कि बारिश होने के चलते वे कार्यक्रम में नहीं आ सके। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर सबसे पहले बेरोजगारों को रोजगार देकर पलायन रोका जाएगा।
इस कार्यक्रम में खगड़िया कांग्रेस विधायक छत्रपति यादव, आरजेडी अलौली विधायक रामवृक्ष सदा, खगड़िया बेगूसराय एमएलसी राजीव कुमार, और कई इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता एवं नेता भी रहे मौजूद।
दावा – ‘5 हजार वोट नहीं जीता तो राजनीति छोड़ दूंगा’
विधायक डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि “मैं ईमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए इस बार प्रवक्ता विधानसभा से 50000 वोट से लीड करते हुए विजय प्राप्त करूंगा, अगर मैं 50000 वोट से नहीं जीत तो मैं राजनीतिक करना छोड़ दूंगा।”
साथ ही वर्तमान विधायक ने कहा कि उन्होंने जनता से जो वादा किया था, अगर उसमें से कोई पूरा नहीं हुआ है तो इस बार जरूर पूरा होगा क्योंकि इस बार ‘खटारा’ सरकार नहीं है।

