- निशांत कुमार को नालंदा से लड़ाने की मांग स्थानीय वरिष्ठ नेता ने उठाई, सीएम बोले- ‘विचार किया जाएगा’।
- सीएम आवास पर मुख्यमंत्री ने संभावित उम्मीदवारों को लेकर बैठक की, सभी बड़े नेता व 400 कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पटना |
बिहार विधानसभा के चुनावों की आधिकारिक घोषणा में अब कुछ दिन ही बचे हैं, इससे पहले जदयू में एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को चुनाव लड़ाने की मांग उठने लगी है।
नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जदयू के संभावित उम्मीदवारों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं से बैठक की। इस दौरान हिलसा विधानसभा से आए जेडीयू नेता भरत शर्मा ने नालंदा से निशांत कुमार को विधानसभा चुनाव लड़वाने की मांग रखी।
इस पर सीएम ने आश्वासन दिया है कि उस पर विचार किया जाएगा। सीएम ने कहा कि, आप लोग अपने क्षेत्र में मेहनत करिए, हम लोग देखते हैं।
“हम लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से के सामने बात रखी है कि नालंदा से निशांत कुमार को चुनाव लड़वाया जाए। पूरे जिले के कार्यकर्ताओं ने एक साथ नालंदा में बैठकर इस पर विचार किया है और इस बात को हमने मुख्यमंत्री के सामने रखा है।” – भरत शर्मा, जदयू नेता, हिलसा विधानसभा
‘निशांत की राजनीति में आने की योजना नहीं’ : संजय कुमार झा
गौरतलब है कि नीतीश कुमार लगातार को जदयू में सक्रिय भूमिका में लाने की मांग पहले भी उठती रही है। हालांकि 3 सितंबर को जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने एक इंटरव्यू में ऐसी किसी संभावना से इनकार कर दिया था।
“नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव होगा और नीतीश कुमार के सक्रिय रहते निशांत कुमार की राजनीति में आने की कोई योजना नहीं है।” – संजय कुमार झा, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष , जदयू
‘परिवारवाद’ के खिलाफ रही है नीतीश की राजनीति
राजनीतिक विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर ऐसा होता है तो इससे JDU को परिवारवाद का आरोप झेलना पड़ सकता है, जो नीतीश के लंबे समय से चले आ रहे नैतिक स्टैंड के खिलाफ होगा।
संभावित उम्मीदवार भी बुलाए
सूत्रों के अनुसार, जिन नेताओं को पार्टी टिकट के लिए गंभीरता से विचार कर रही है, उन्हें व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री आवास बुलाया गया है। इस बैठक में चुनावी रणनीति, प्रत्याशी चयन और क्षेत्रवार समीकरणों पर विस्तृत चर्चा हो सकती है।
सरकारी योजनाओं को लेकर फीडबैक
सीएम ने राज्य में चल रहीं NDA सरकार की योजनाओं को लेकर शुक्रवार (3 अक्तूबर) को करीब 400 से अधिक कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया। सीएम आवास से अंदर एक मीटिंग हॉल में सबको बैठाया गया, इसके बाद एक-एक करके सभी से सीएम ने मुलाकात की।
अंदर मीटिंग में सीएम नीतीश के साथ, राज्यसभा सांसद संजय झा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, एमएलसी संजय गांधी मौजूद थे।