Site icon बोलते पन्ने

बिहार : चुनाव से ऐन पहले धर्मेंद्र प्रधान बनाए गए बीजेपी प्रभारी

बिहार में बीजेपी ने चुनाव के लिए धर्मेंद्र प्रधान को दी बड़ी जिम्मेदारी।

बिहार में बीजेपी ने चुनाव के लिए धर्मेंद्र प्रधान को दी बड़ी जिम्मेदारी।

  • BJP ने बिहार के साथ प. बंगाल व तमिलनाडु के चुनाव प्रभारी भी नियुक्त कर दिए जबकि चुनाव 2026 में हैं।
  • बिहार में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी, जबकि केशव प्रसाद मौर्य व सीआर पाटिल को सह-प्रभारी बनाया।

पटना | बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के एकदम करीब बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बिहार चुनाव के लिए पार्टी का प्रभारी नियुक्त किया है। इसके अलावा यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल सह-प्रभारी बनाए गए हैं। बता दें कि पाटिल गुजरात में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने इस घोषणा पर कहा कि यह नियुक्ति बिहार में एनडीए की मजबूती को बढ़ावा देने के लिए अहम है।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनाव प्रभारी की नियुक्ति की घोषणा का पत्र (क्रेडिट - @BJP4Bihar)

Election Incharge की नियुक्ति का घोषणापत्र (credit- @BJP4Bihar)

बीजेपी ने बिहार के अलावा प. बंगाल व त्रिपुरा के लिए भी चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं जबकि यहां चुनाव 2026 में होंगे। ऐसे में पहली नजर में लगता है कि बीजेपी ने बिहार में चुनाव प्रभारी काफी देरी के नियुक्त किया। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से गुरुवार को जारी पत्र मेें लिखा है कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी बिहार चुनाव को लेकर यह नियुक्तियां की हैं।

चुनौती पूर्ण चुनावों में धर्मेंद्र का प्रदर्शन बेहतर रहा : जानकारों का कहना है कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा चुनाव व कई विधानसभा चुनावों (ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक) में संगठन की मजबूती के लिए अच्छा काम किया। कर्नाटक को छोड़कर बाकी सभी चुनावों में पार्टी को जीत मिली। इनमें से अधिकांश चुनाव पार्टी के लिए चुनौतीपूर्ण थे। माना जा रहा है कि इसके चलते उन्हें बिहार जैसे जटिल जातीय समीकरण वाले राज्य में चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है।

प. बंगाल व तमिलनाडु चुनावों के लिए भी इंचार्ज बनाए

गुरुवार को बीजेपी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, केंद्रीय पर्यावरण- वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का प्रभारी बनाया गया है। साथ ही, त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को सह प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा तमिलनाडु में भाजपा सांसद बैजयंत पांडा को प्रभारी और मुरलीधर मोहोल को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। बता दें कि 2026 में मार्च से मई के बीच पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में चुनाव होंगे। प. बंगाल में TMC और तमिलनाडु में DMK सत्ता में है।

तारीखों की घोषणा के पहले बिहार दौरा करेंगे मुख्य चुनाव आयुक्त 

बता दें कि बिहार में फिलहाल नीतीश कुमार की JDU और भाजपा गठबंधन की सरकार है, जिसका कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो जाएगा। ऐसे में चुनाव आयोग को इससे पहले चुनाव कराने होंगे। इसको लेकर अगले सप्ताह मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार बिहार दौरा करने वाले हैं। माना जा रहा है कि सितंबर के बाद बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की आधिकारिक घोषणा हो सकती है।

 

Exit mobile version