देश की प्रमुख पांच खबरें :
1- बिहार में NDA का सीट ऐलान : BJP-JDU को 101-101 सीटें मिलीं, पहली बार चिराग 29 सीटों पर लड़ेंगे, मांझी-कुशवाहा को 6-6 सीटें।
2- भारत दौरे पर आए अफगानी विदेश मंत्री ने पाक को चेताया, अगर बाज़ नहीं आए तो हमारे पास और भी रास्ते हैं। एक दिन पहले भारत-अफगान के साझा बयान में कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा माना, जिससे नाराज होकर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के राजदूत को समन किया था।
3- अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के विदेश मंत्री की प्रेसवार्ता में महिला पत्रकारों ने पूछे कड़े सवाल, एक दिन पहले की प्रेसवार्ता में किसी महिला को शामिल न किए जाने को लेकर सरकार पर उठे थे सवाल।
4- प. बंगाल के निजी मेडिकल कॉलेज में एक छात्रा से गैंगरेप के मामले में CM ममता बनर्जी बोलीं, “रात साढ़े 12 बजे लड़की क्यों बाहर थी, मेडिकल कॉलेज वाले लड़कियों को इतनी रात बाहर न जाने दें.” ; आलोचना पर कहा- बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया।
5- बेंग्लुरू में नौकरी लगने की खुशी मेें दोस्तों संग पार्टी कर रहे एक बीटेक ग्रेजुएट को दो सिपाहियों ने बुरी तरह पीटकर मार डाला, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए सिपाही।
विदेश की प्रमुख पांच खबरें :
1-अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा पर फायरिंग और एयर-स्ट्राइक में दर्जनों लोगों की मौत, तालिबान के सत्ता में आने के बाद पहली बार इतना बड़ा संघर्ष।
2-अकाल से जूझ रहे गज़ा में इजरायल ने सहायता भेजने की अनुमति दी, दो दिन पहले हमास-इजरायल के बीच बंधकों व कैदियों की अदला-बदली पर सहमति बनी थी।
3- सोमवार को होने जा रहे गज़ा पीस प्लान के पहले चरण के हस्ताक्षर समारोह में पीएम मोदी को भी निमंत्रण, अपने प्रतिनिधि को भेजेंगे : मीडिया रिपोर्ट में दावा
4-ट्रंप के चीनी सामान पर लगाए 100% टैरिफ के जवाब में चीन ने कहा- उकसाने पर हम जवाब देंगे। हालांकि चीन ने तुरंत कोई जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा नहीं की।
5- आज भारत आएंगी कनाडा की वित्तमंत्री, भारत-कनाडा रिश्तों में तल्खी के बाद अब सुधार के संकेत। विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से मिलेंगी।

