Site icon बोलते पन्ने

बिहार चुनाव : गोपालगंज में राजद नेताओं ने दलित वोटरों को पीटा; मुंगेर में BJP नेताओं ने धमकाया

गोपालगंज/ मुंगेर |

बिहार में पहलेे चरण की वोटिंग के दौरान दो ऐसी घटनाएं हुईं जो संकेत देती हैं कि स्थानीय स्तर पर प्रभाव रखने वाले नेता व उनके समर्थक किस तरह आम वोटरों विशेषकर पिछड़े सामाजिक तबके के वोटरों पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं।

पहला मामला गोपालगंज जिले में आया जिसमें राजद के कुछ नेताओं ने दलित समुदाय के तीन लोगों को न सिर्फ धमकाया, बल्कि उनकी पिटाई भी कर दी। इस मामले में केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी राजद के विधायक प्रत्याशी के समर्थक थे और वे इस बात से बिफर गए कि वोट देने वालों ने कथित तौर पर बीजेपी को वोट दिया।

दूसरा मामला, मुंगेर की तारापुर विधानसभा का है, यहां भाजपा के नेता पर अपने पक्ष में वोट डालने के लिए धमकाने का मामला सामने आया। इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं हुआ है पर वायरल वीडियो में कुछ नेताओं को धमकाते हुए देखा जा सकता है।


 

गोपालगंज :  लालटेन पर वोट न देने पर दलितों को पीटा

बैकुंठपुर (आलोक कुमार) | राजद समर्थित नेताओं ने जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया गांव में दलित युवकों से साथ मारपीट का आरोप है। हालांकि मौके का कोई वीडियो उपलब्ध नहीं है। मारपीट में घायल स्थानीय वोटर मनीष राम ने बताया कि वे सिधवलिया के पोलिंग बूथ पर वोट डालकर शाम को घर लौट रहे थे  तो कुछ लोगों ने घेरकर पूछना शुरू किया किया कि हमने किसको वोट डाला है?

सपा नेताओं की पिटाई से घायल हुए दलित वोटर।

जैसे ही उन्होंने बताया कि भाजपा को वोट दिया है, दबंगों ने उन पर लाठी-डंडों से वार करना शुरू कर दिया। इस हमले में मनीष, उनके पिता छट्ठू राम और भाई बलम राम गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें CHC से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इस मामले पर NDA गठबंधन के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रियाएं दी हैं और देर रात भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी भी अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिले।

इस मामले में भाजपा नेता व डिप्टी सीएम रहे सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव के गुंडे दलितों के खिलाफ अत्याचार कर रहे हैं, हमारी दोबारा सरकार बनने पर इनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।


मुंगेर : बूथ पर भाजपा समर्थकों ने मतदाताओं को धमकाया 

तारापुर (प्रशांत कुमार) | मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में जमघट गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 306 और 308 पर भाजपा समर्थकों द्वारा मतदाताओं पर दबाव डालने और धमकी देने का आरोप लगाया गया है।

इन आरोपियों के ऊपर धमकी देने का आरोप है। मौके का वीडियो वायरल हो गया।

ग्रामीणों के अनुसार, मतदान के दौरान भाजपा समर्थक पप्पू सिंह, विनोद सिंह और सुनील सिंह मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट देने की जबरन कोशिश कर रहे थे। बताया जा रहा है कि जब कुछ लोग मतदान करके बाहर निकले, तो इन समर्थकों ने उनसे पूछा कि उन्होंने किसे वोट दिया है। जब मतदाताओं ने जवाब देने से इनकार किया तो उन्हें धमकाया गया और कहा गया कि “बीजेपी के अलावा यहां किसी को वोट नहीं देना है।”

इस दौरान गांव के एक युवक ने साहस दिखाते हुए घटना का वीडियो बनाया, जिसमें आरोपी मतदाताओं को धमकाते नजर आ रहे हैं। युवक ने बताया कि उसने इस घटना की जानकारी गश्ती दल और चुनाव अधिकारियों को दी है।

 

Exit mobile version