Site icon बोलते पन्ने

बिहार : मारपीट से तंग आकर महिला ने खाने में जहर मिलाया, पति-ससुर की मौत

रोहतास | अमित कुमार

बिहार के रोहतास जिले में एक महिला ने खाने में जहर मिलाकर अपने पति, ससुर व देवर को खिला दिया, जिससे पति व ससुर की मौत हो गई है जबकि देवर की हालत नाजुक है। खाने में जहर देकर मौत का यह सनसनीखेज मामला अगरेर थाना क्षेत्र का है। पिता-बेटे की मौत के पीछे भोजन में जहर होने की पुष्टि जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने कर दी है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम गुरुवार को कराया गया है।

अस्पताल ले जाते हुए पिता-पति की मौत

घटना के संबंध में एसपी रौशन कुमार ने बताया कि परिजन की ओर से मिले आवेदन में भोजन में जहर मिलाकर देने का आरोप महिला पर लगाया गया है। अधिकारी ने बताया कि मरने वाले मूलरूप से बक्सर जिला निवासी राजमिस्त्री बेचन चौधरी अपने परिवार के साथ अगरेर गांव में राजू भगत के मकान में रहते थे। बीते बुधवार की रात भोजन खाने के बाद जब हालत बिगड़ी तो तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां ससुर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि पति व देवर को पीएमसीएच के लिए पटना रेफर कर दिया गया। रास्ते में पति की भी मौत हो गई। पिता का नाम बेचन चौधरी(48) और उनके बेटे विशाल कुमार(19) की मौत हो गई है। वहीं, मृतक बेचन चौधरी के छोटे बेटे विकास कुमार का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है।

पारिवारिक कलह में डिप्रेशन में थी महिला

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि आरोपी महिला पारिवारिक कलह के कारण काफी दिनों से डिप्रेशन में रह रही थी। मारपीट और लड़ाई झगड़े से तंग आकर बुधवार की रात महिला ने अपने पति, ससुर एवं देवर को खाने में जहर मिलाकर दे दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि उन्हें घटना को लेकर फोन आया तब उन्हें जानकारी मिली कि बहू ने जहर मिलाकर दिया है। परिजन के आवेदन पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

पिता व बेटे के शव के पास रोती परिवार की महिलाएं।

महिला व उसकी मां को गिरफ्तार किया

एसपी रौशन कुमार ने बताया कि महिला व उसकी मां को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मौके से पुलिस ने भोजन, मिठाई और सल्फाज भी बरामद की है। मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंची। घटना की सूचना मिलते ही अगरेर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में सासाराम एसडीपीओ 1 कुमार वैभव ने बताया कि पुलिस आरोपी महिला एवं उसकी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार किया है।

खाने में जहर की पुष्टि 

सदर अस्पताल सासाराम के डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि अगरेर से एक पिता एवं उसके दो पुत्र को अस्पताल लाया गया था, जिसमें पिता तथा एक पुत्र की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि दोनों की जहर खाने से मौत हुई है और एक व्यक्ति का गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है।

Exit mobile version