- बारिश के कारण मीठापुर सब्जी मंडी के पास सड़क 10 फीट अंदर धंस गईं, दो माल वाहक गाड़ियां फंस गई।
पटना |
बिहार में शनिवार सुबह से तेज बारिश होने से जनजीवन प्रभावित है, पूरे शहर पर अंधेरा छाया है..इस बीच एक प्रमुख सड़क दस फीट तक धंस गई।
जानकारी के मुताबिक यह सड़क महज तीन साल पहले ही बनी थी। इस घटना ने निर्माण की गुणवत्ता और नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।
बारिश के कारण मीठापुर सब्जी मंडी के पास सड़क 10 फीट अंदर धंस गईं। अचानक सड़क धंसने से दो माल वाहक गाड़ियां फंस गई हैं।
गनीमत रही कि किसी की जान पर नहीं बनी। फिलहाल इलाके को घेरकर यातायात रोक दिया गया है और राहत कार्य जारी है।
सड़क के नीचे की मिट्टी खिसकने से गहरा गड्डा
जानकारी के अनुसार, यह हादसा शनिवार सुबह दयानंद स्कूल के पास मीठापुर पुल के नीचे हुआ।
बताया जा रहा है कि सड़क के नीचे की मिट्टी बारिश के कारण खिसक गई, जिससे डामर की बनी सड़क अचानक धंस गई।
सड़क पर करीब 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया है।
धंसती सड़क से गुजर रहे दो पिकअप वाहन उसमें फंस कर पलट गए।
स्थानीय लोगों की मदद से वाहनों में लदे सामान को बाहर निकाला गया, जिसके बाद किसी तरह गाड़ियों को भी हटाया गया।
घटना के बाद उस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है।