Site icon बोलते पन्ने

बिहार : 170 करोड़ की संपत्ति वाले भाजपा प्रत्याशी से जा मिले मुंगेर के जनसुराज प्रत्याशी

मुंगेर के एक होटल में भाजपा प्रत्याशी श्रवण कुमार के साथ जनसुराज के प्रत्याशी संजय कुमार

मुंगेर के एक होटल में भाजपा प्रत्याशी श्रवण कुमार के साथ जनसुराज के प्रत्याशी संजय कुमार

मुंगेर | प्रशांत कुमार
बिहार में मुंगेर विधानसभा के लिए खड़े हुए भाजपा के प्रत्याशी कुमार प्रणय सबसे अमीर प्रत्याशी हैं, उनकी संपत्ति का असर कहा जाए या उनका राजनीतिक प्रभाव, चुनाव से ठीक पहले जनसुराज के एक प्रत्याशी ने उनके समर्थन में भाजपा ज्वाइन कर ली है।
भाजपा के क्षेत्रीय प्रभारी राजेश कुमार झा एवं जिला अध्यक्ष अरुण पोद्दार के नेतृत्व में आज एक होटल में गोपनीय तरीके से जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी संजय को भाजपा में शामिल किया गया। बाद में इसका वीडियो मीडिया को जारी हुआ।
संजय सिंह पिछले कुछ महीनों से जन सुराज के बैनर तले मुंगेर में सक्रिय प्रचार कर रहे थे, उन्होंने कहा है कि अब वह बीजेपी उम्मीदवार के प्रचार में जुटेंगे।
मुंगेर सीट पर जन सुराज का दावा कमजोर पड़ गया है, जहां एनडीए का उम्मीदवार मजबूत पकड़ रखता है। यहां से BJP ने प्रणय कुमार को टिकट दिया है, जिनके शपथ पत्र के मुताबिक उनके पास 170 करोड़ की संपत्ति है और नौ आपराधिक मामले उनके ऊपर दर्ज हैं।
यह घटना एनडीए की ओर से अंतिम समय तक चलने वाले गठजोड़ को भी दर्शाती है। साथ ही यह भी सवाल खड़े करती है कि जनसुराज की ओर से खड़े किए गए प्रत्याशी उनकी विचारधारा से कितना मेल खाते हैं जो विकल्प की राजनीति का दावा करती आ रही है।
 
मुंगेर के एक कार्यक्रम में संजय सिंह ने यहां से बीजेपी के प्रभावशाली प्रत्याशी कुमार प्रणय की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली। उन्होंने कहा, “यह फैसला बिहार के विकास और स्थिर सरकार के हित में लिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उनका स्वागत करते हुए कहा, “संजय सिंह जैसे स्थानीय नेता का जुड़ना मुंगेर में एनडीए की जीत सुनिश्चित करेगा।”
Exit mobile version