Site icon बोलते पन्ने

बिहार : जहानाबाद में मुस्लिम समाज तय किया कि कहां किसको वोट किसको नहीं देंगे

उद्योगपति

जहानाबाद | शिवा केसरी
जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम समाज के लोगों की एक महत्वपूर्ण राजनीतिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जहां भाजपा प्रत्याशी होंगे, वहां मुस्लिम मतदाता राजद (RJD) को समर्थन देंगे, और जहां जदयू (JDU) प्रत्याशी होंगे, वहां जदयू को वोट दिया जाएगा।

उद्योगपति अफसर इमाम ने जिले में आगमन पर कहा- लोग जदयू, लोजपा, हम को वोट करें लेकिन जहां बीजेपी हो वहां राजद का समर्थन करें।

बैठक में स्थानीय मुस्लिम बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों और युवाओं ने भाग लिया। उपस्थित लोगों ने कहा कि इस बार वोटों का बिखराव रोकना जरूरी है ताकि साम्प्रदायिक ताकतों को हराया जा सके और क्षेत्र के विकास के लिए एकजुट होकर मतदान किया जा सके।

बैठक में यह भी चर्चा हुई कि जहानाबाद जिले के विभिन्न प्रखंडों में समाज के लोगों को एकजुट करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि मतदान के दिन अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मुस्लिम समुदाय की यह रणनीति जहानाबाद विधानसभा के राजनीतिक समीकरण को प्रभावित कर सकती है।

Exit mobile version