- छठ की छुट्टी के बाद ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए सीवान आते समय हत्या।
- थाने से सिर्फ दो किलोमीटर दूर शव मिला, डांसर से अवैध संबंध का मामला।
- शादीशुदा था ASI, डांसर के पति ने गुस्से में प्लान बनाकर मार डाला।
दरौंगा (सीवान) |
बिहार का सीवान गंभीर अपराधिक घटनाओं के लिए जाना जाता है, चुनाव के चलते आचार संहिता में टाइट सिक्योरिटी के बीच भी यहां एक पुलिस कर्मी की हत्या कर दी गई। हैरान करने वाली बात यह है कि मरने वाला असिस्टेंड सब इंस्पेक्टर, जिस थाना में तैनात था, उसी थानाक्षेत्र में हत्या हुई। पुलिस को ASI का शव सीवान के दरौंदा थाने से मात्र 2 किलोमीटर दूरी पर 29 अक्तूबर को मिला।
(नोट – इस खबर को वीडियो पर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।)
ASI अनिरूद्ध कुमार छठ की छुट्ठियां बिताकर अपने घर दरभंगा से ड्यूटी के लिए सीवान लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने हत्या कर दी। ASI के जूते की लेस से इनके दोनों पैरों को बांध दिया गया, मौके पर हाथ भी बंधे मिले और गला रेता गया था।
इस मामले में 1 नवंबर को थाना पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि ASI की मौत अवैध संबंध को लेकर हुई है।
SP मनोज कुमार तिवारी ने SIT बनाकर इस मामले की जांच करवाई जिसमें पता लगा कि नेपाल के एक आदमी ने अपनी डांसर पत्नी से अफेयर के चलते ASI अनिरुद्ध कुमार की हत्या करवाई।
पुलिस के मुताबिक, सीवान लौटते समय ASI अनिरूद्ध अकेले बाइक पर थे। शाम ढलते ही हमलावरों ने उन्हें बहाने से बुलाया। पहले झगड़ा हुआ फिर चाकू से गले पर वार किया। पुलिस को घटनास्थल से मात्र 200 मीटर दूर सड़क पर खड़ी पुलिसकर्मी की बाइक मिली थी।
पुलिस ने इस मामले में डांसर व उसके पति समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। डांसर का पति नेपाल का नागरिक है। पुलिस ने बताया कि दिवाली पर डांसर के पति को दोनों के अफेयर का पता लगा था, तब ASI के साथ उसका झगड़ा हुआ और उसके बाद उसने हत्या की योजना बनाई।
गिरफ्तार हुए लोगों में डांसर का पति इमरान अंसारी , साथी समीर इदरीसी (नेपाल), राहुल कुमार यादव (दारोंडा), रंजन कुमार श्रीवास्तव (महराजगंज), संदीप सिंह (महराजगंज) व डांसर व एक अन्य महिला शामिल हैं।

