Site icon बोलते पन्ने

बिहार : बैंक मैनेजर के पटना-गोपालगंज के छह ठिकानों पर रेड, आय से अधिक संपत्ति का मामला

गोपालगंज | आलोक कुमार

बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने शुक्रवार को सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के विकास पदाधिकारी भावेश कुमार सिंह के 6 ठिकानों पर रेड की है। पटना में 4 और गोपालगंज में 2 जगहों पर टीम ने दबिश दी है।

बिहटा स्थित भावेश कुमार की राइस मिल से 40 लाख कैश बरामद हुआ है। साथ ही, पटना के आवास से भी कैश-ज्वेलरी जब्त की है। पटना में रेड के दौरान EOU की टीम भावेश से पूछताछ करती रही। इस दौरान टीम ने बेड से बैग निकलवाकर भी उसे चेक किया। जानकारी के मुताबिक, भावेश कुमार का पैतृक घर गोपालगंज में है। वहां उनके नाम से एक पेट्रोल पंप है जहां टीम ने पहुंचकर दबिश दी।

गोपालगंज के मांझा प्रखंड के जलालपुर गांव में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने भावेश कुमार के कोऑपरेटिव बैंक के मैनेजर के पैतृक आवास और उनसे जुड़े विश्वांभरपुर स्थित भावना पेट्रोल पंप पर एक साथ छापामारी की। आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई यह कार्रवाई सुबह 9:45 बजे शुरू हुई और करीब चार घंटे तक चली। अचानक हुई छापेमारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

बताया गया कि बैंक मैनेजर भवेश सिंह वर्तमान में पटना में अपने परिवार के साथ रहते हैं, जबकि जलालपुर स्थित घर पर उनके भाई व साफापुर पंचायत के पूर्व मुखिया राजेश सिंह रहते हैं। छापामारी को लेकर पूर्व मुखिया राजेश सिंह ने कहा कि “EOU की टीम आई पर उन्हें यहां कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। टीम पूरी तरह संतुष्ट होकर लौटी है।”

 

Exit mobile version