दरौंदा (सीवान) | रवींद्र कुमार गुप्ता
भारत में किन्नरों की आत्महत्या की दर पुरुष-महिलाओं की मौत की दर के मुकाबले कहीं अधिक है। इसी से जुड़ा एक मामला बिहार के सीवान जिले में सामने आया है। एक 19 वर्षीय किन्नर की फंदे पर लटकी लाश मिली जो एक ऑर्केस्ट्रा में डांसर थी और अपनी सुंदरता के लिए इलाके में मशहूर थी। ऑर्केस्ट्रा टीम ने पुलिस को बताया है कि किन्नर ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद सुसाइड किया है। हालांकि मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही सामने आएगी।
किराए के कमरे में लाश मिली
यह घटना जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा गांव में रविवार रात की है जहां किन्नर सोनाली (पूर्व नाम शिवम विश्वास) किराए के घर में अपनी ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ रहती थी। यही एक कमरे में उसकी लाश पुलिस को फंदे पर लटकी मिली, मौके पर एफएसएल की टीम ने पहुंचकर सैंपल लिए।
‘लड़के से था प्रेम संबंध, झगड़े के बाद फांसी लगाई’
ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाले सहयोगियों का कहना है कि किन्नर सोनाली ने दरौंदा के ही रहने वाले एक युवक कल्लू से प्रेम संबंध के चलते आत्महत्या की है। इस म्यूजिकल ग्रुप के संचालक अशोक राय ने बताया, ‘किन्नर सोनाली का कल्लू से झगड़ा चल रहा था क्योंकि वो किसी लड़की से भी बात करता था। झगड़े के बाद भी दोनों के बीच लंबी बातें होती थीं और रविवार को बातचीत में कहा-सुनी हो गई और फिर उसने फांसी लगा ली। सोनाली को समझाया गया था कि कल्लू को तुम से प्यार नहीं है तो तुम उससे बात करना छोड़ दो, लेकिन वो नहीं मानी।’
‘सिगरेट पीने का कहकर चली गई’
अशोक राय के मुताबिक, झगड़े के बाद वह सिगरेट पीने का कहकर बगल के पुराने कमरे की ओर निकल गई। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर उसे फोन किया गया तो नंबर बंद था। खोजबीन के दौरान जब उसके साथी उस पुराने कमरे तक पहुंचे तो खिड़की से देखा कि उसकी साथी किन्नर सोनाली ने फांसी लगा ली थी। जिसके बाद साथियों ने पुलिस को जानकारी दी।
बतौर डांसर इलाके में फेमस हुई
किन्नर सोनाली का मूल नाम शिवम विश्वास था और वह कलकत्ता (पश्चिम बंगाल) की रहने वाली थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, करीब एक-डेढ़ साल पहले ही वह सीवान आकर म्यूजिकल ग्रुप में बतौर डांसर काम करने लगी थी, जिसका नाम ‘नेहा म्यूजिकल ग्रुप’ था। वह अपनी सुंदरता और कला के जरिए जल्द ही इलाके में फेमस हो गई थी। उसके साथी डांसर भी एक साथ ही रहते थे।
कलकत्ता से आई थी सीवान
किन्नर सोनाली का शव उसके भाई शुभा विश्वास को सौंप दिया गया है जो कलकत्ता से सूचना पर आए थे। मृतक किन्नर के भाई शुभा विश्वास ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद वे शव को पैतृक गांव ले जाएंगे।
आंकड़ों की नजर में
- 825 ट्रांसजेंडर ही हैं पूरे बिहार में, नीतीश सरकार की ओर से करायी गई जाति जनगणना के मुताबिक।
- 42 हजार ट्रांसजेंडर थे 2011 की जनगणना के मुताबिक, नई जातिजनणना से समुदाय नाखुश।
(नोट – इस घटना पर अधिक जानकारी सामने आने पर स्टोरी को अपडेट किया जा सकता है।)
