Site icon बोलते पन्ने

बिहार: नवादा में NDA के भीतर घमासान, यादव प्रत्याशी के खिलाफ एकजुट हुए भूमिहार नेता

नवादा में लोजपा(रामविलास) के नेताओं ने भाजपा सांसद का पुतला फूंका।

नवादा में लोजपा(रामविलास) के नेताओं ने भाजपा सांसद का पुतला फूंका।

नवादा | अमन कुमार सिन्हा

बिहार के नवादा में NDA गठबंधन के भीतर जबरदस्त घमासान देखने को मिल रहा है। इस आंतरिक कलह के चलते चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा नेता व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) की जनसभा रद्द कर दी गई, उन्हें रविवार की सुबह 11 बजे कादिरगंज (Kadirganj)  में प्रचार करने आना था।

दरअसल, नवादा विधानसभा सीट (Nawada assembly seat)  से NDA ने निवर्तमान विधायक विभा यादव (Vibha Yadav)  को जदयू कोटे से टिकट दिया है। पर जिले में NDA के अन्य सहयोगी दलों के नेता सवर्ण एकता के नाम पर यादव प्रत्याशी के विरोध में उतर आए हैं। इतना ही नहीं NDA के इन नेताओं ने जनसुराज के प्रत्याशी डॉ. अनुज सिंह का समर्थन करना भी शुरू कर दिया है।

इसके चलते अंतिम दिन NDA प्रत्याशी विभा देवी का रविवार को प्रचार नहीं हो सका। गौरतलब है कि विभा देवी लंबे समय से राजद में थीं पर बागी होकर हाल में उन्होंने जदयू ज्वाइन की थी। बता दें कि आज शाम पांच बजे दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार थम गया है।

 

चिराग पासवान के नेता ने भाजपा सांसद का पुतला जलाया 

NDA के सहयोगी दलों में नाराजगी इस कदर बढ़ गई है कि चिराग पासवान की पार्टी ‘लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)’ ने भाजपा के सांसद का खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया है।

पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष चंदन सिंह ने रविवार को भाजपा सांसद विवेक ठाकुर का पुतला जलाकर विरोध जताया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें ‘सवर्ण एकता जिंदाबाद’ के नारे लगाए जा रहे हैं।

चंदन सिंह का का आरोप है कि जिले से भाजपा के सांसद सवर्ण समाज को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि

“यह विरोध नहीं, बल्कि आक्रोश है.. अगर भाजपा सांसद, सवर्ण समाज के वोटों को तोड़ने की कोशिश करते हैं तो उनका विरोध किया जाएगा।”

चंदन सिंह का कहना है कि नवादा में हम 35 साल से ‘गुलामी’ झेल रहे हैं और सांसद इससे बाहर निकलने का रास्ता ‘बंद’ कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब नवादा में पूरा सवर्ण समाज एकजुट हो रहा है, तो सांसद उसे तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

 

जनसुराज के नेता का समर्थन कर रहे NDA के सहयोगी दल

चंदन सिंह ने वर्तमान विधायक विभा देवी का नाम लिए बिना उनका विरोध किया और जन सुराज के नेता अनुज सिंह के पक्ष में अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समाज की एकता को कमजोर करने का प्रयास किया गया, तो वे चुप नहीं रहेंगे।  चंदन सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान करते हैं, लेकिन उन्हें मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा। उन्होंने सांसद से हाथ जोड़कर प्रार्थना की कि वे समाज को तोड़ने की कोशिश न करें। बता दें कि भूमिहार समाज के एकजुट होकर जन सुराज के नेता डॉ. अनुज सिंह के पक्ष में खड़ा होने की बात कही जा रही है।

 

नवादा में यादव नेताओं का रहा है वर्चस्व  

दरअसल नवादा में सवर्ण जाति के नेताओं के एकजुट के पीछे का एक प्रमुख कारण यह है कि जिले में राजद व जदयू के यादव नेताओं का लंबे समय तक दबदबा रहा है। यहां पिछले 25 साल से कौशल यादव और बाहुबली राजबल्लभ यादव के परिवारों के बीच ही चुनावी लड़ाई रही है। जदयू की ओर से कई बार कौशल यादव व उनकी पत्नी पूर्णिमा यादव विधायक रह चुके हैं। दूसरी ओर, राजद की ओर से राजबल्लभ यादव के बाद उनकी पत्नी विभा यादव ने राजनीति संभाली । इस साल विभा देवी राजद से नाराज होकर जदयू में चली गईं तो राजद ने कौशल यादव व उनकी पत्नी को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया।

 

Exit mobile version