- TRE-4 प्रदर्शन से पहले छात्र नेता दिलीप कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया
- टीचर रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन-4 का अब तक नोटिफिकेन न जारी होने से नाराज
दरभंगा|
बिहार में टीआरई-4 (टीचर रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन-4) भर्ती विज्ञापन जारी न होने से नाराज अभ्यर्थियों के प्रस्तावित प्रदर्शन से ठीक एक दिन पहले पुलिस ने छात्र नेता दिलीप कुमार को हिरासत में ले लिया।
यह कार्रवाई शुक्रवार रात दरभंगा के लहेरिया सराय से की गई, जिससे आंदोलन और सियासी गलियारों में हलचल मच गई है।
अभ्यर्थी इसे प्रशासन द्वारा दबाव बनाने की कोशिश बता रहे हैं।
गौरतलब है कि पिछले महीनों में इसको लेकर कई प्रदर्शन हो चुके हैं, जिसमें पटना में पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच झड़प भी हुई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक, दिलीप कुमार को शुक्रवार रात उनके घर से पुलिस ने बिना किसी स्पष्ट कारण के हिरासत में लिया। गिरफ्तारी से पहले उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने यह भी बताया कि उनका प्रचार वाहन पटना में ज़ब्त कर लिया गया है।
“पुलिस मेरे घर पर आई है और बिना कारण बताए मुझे हिरासत में ले रही है। यह स्पष्ट नहीं है कि मुझे गिरफ्तार किया गया है या नहीं, लेकिन मुझे थाने ले जाया जा रहा है।” – दिलीप कुमार का वीडियो संदेश, छात्र नेता, दरभंगा
चार और छात्रों को भी कोतवाली ले गई पुलिस
और चार अन्य छात्रों को भी कोतवाली थाना ले जाया गया है।TRE-4 प्रदर्शन की पृष्ठभूमिTRE-4 भर्ती विज्ञापन लंबे समय से लटका होने से अभ्यर्थी नाराज हैं।
छात्र नेता का कहना है कि शनिवार को बड़ा प्रदर्शन आयोजित करने की योजना थी, जिसमें सैकड़ों अभ्यर्थी शामिल होने वाले थे। इस कार्रवाई को प्रदर्शन को कुचलने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
पुलिस ने कारण नहीं बताया
जिला पुलिस ने अभी तक इस हिरासत के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं किया है, जिससे अभ्यर्थियों और विपक्ष में नाराजगी बढ़ गई है। इससे पहले भी TRE-4 अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई की खबरें सामने आई थीं, जिसमें कई छात्र हिरासत में लिए गए थे। विपक्षी दल इसे सरकार पर दबाव बनाने का हथियार बता रहे हैं, खासकर चुनाव से पहले।

