Site icon बोलते पन्ने

दिवाली बाद ही आएगा BJP का मेनिफेस्टो, 1 करोड़ लोगों से राय-शुमारी का अभियान 20 अक्तूबर तक

पटना में BJP के पार्टी मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक में हुई नए अभियान की घोषणा।

पटना में BJP के पार्टी मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक में हुई नए अभियान की घोषणा।

पटना |

बिहार विधानसभा चुनावों की घोषणा दो से तीन दिन में होने वाली है पर BJP अपना घोषणापत्र (Manifesto) जिसे वह ‘संकल्पपत्र’ कहती आई है, को 20 अक्तूबर के बाद ही जारी करेगी।

कारण यह है कि 5 से 20 अक्तूबर तक भाजपा पूरे बिहार में एक चुनावी अभियान चलाने जा रही है, जिसके तहत उसकी योजना बिहार के एक करोड़ आम लोगों तक पहुंचकर मेनिफेस्टो के लिए सुझाव लेने की है।

ध्यान रहे कि दिवाली (Diwali) 20 अक्तूबर की है, ऐसे में बीजेपी के इस अभियान के हिसाब से समझा जा सकता है कि पार्टी का ‘संकल्प पत्र’ दिवाली बाद ही आएगा।

इस दौरान चुनावों की तारीखों की घोषणा हो चुकी होगी और सभी दलों का चुनाव प्रचार चरम पर होगा। बीते चुनावों में देखा जा चुका है कि भाजपा वोटिंग के एकदम करीब अपना संकल्पपत्र घोषित करती रही है।

पार्टी पर अन्य दलों के मेनिफेस्टो के वादों को ‘कॉपी‘ करने का आरोप भी लगता रहा है।

बहराल बीजेपी कार्यालय ने शनिवार को दावा है कि आम जनता के सुझावों के आधार पर ही पार्टी इस बार बिहार चुनाव का अपना संकल्पपत्र (मेनिफेस्टो) जारी करेगी।

NDA के बैनर तले JDU और BJP बिहार चुनाव में उतरेंगे।

BJP मैनिफेस्टो कमेटी की घोषणा

बीजेपी कार्यालय में बीजेपी मैनिफेस्टो कमेटी ने शनिवार (3 अक्तूबर) को प्रेसवार्ता बुलाई। राज्यसभा सांसद मनन मिश्रा ने कहा कि बिहार में ऐसी रायशुमारी पहली बार होने जा रही है। नेताओं ने बताया कि “पार्टी इस बार जनता की आकांक्षाओं और सुझावों के आधार पर घोषणा पत्र तैयार करेगी। पार्टी सभी वर्गों किसानों, महिलाओं, युवाओं और श्रमिकों को ध्यान में रखते हुए आने वाले 5 साल का रोड-मैप जनता के सहयोग से बनाएगी।” इस दौरान मंत्री प्रेम कुमार और प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक मौजूद रहे।

पहले ही बीजेपी कई जिलों में बड़े-बड़े कार्यकर्ता व वोटर सम्मेलन आयोजित कर रही है। (फोटो- अररिया में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन) 

हर जिले में पेटी और LED रथ :

 

हर जिले में युवा, महिला, उद्यमिता सम्मेलन

बीजेपी आगामी 8 अक्तूबर को बिहार के हर जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।

उसकी योजना है कि हर जिले में नौ अक्तूबर को युवा सम्मेलन, 10 अक्तूबर को महिला सम्मेलन, 14 अक्तूबर को उद्यमिता सम्मेलन किया जाएगा।

इसके बाद 11 व 12 अक्तूबर को पार्टी कार्यकर्ताओं को हर घर तक पहुंचने का लक्ष्य दिया गया है।

 

Exit mobile version