अमनौर (सारण) | पंकज मिश्रा
अपनी ससुराल में छोटी बहन व 11 माह के नवजात संग सो रही 23 वर्षीय एक महिला की अज्ञात हमलावरों ने गला काटकर हत्या कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावरों ने छोटी बहन के गले को भी काटने की कोशिश की और मोटरसाइकिल से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल छोटी बहन को पटना एम्स रेफर किया गया है। मृत महिला के बच्चे को चोट नहीं आई है। यह सनसनीखेज घटना अमनौर थानाक्षेत्र के पकड़ीडीह गांव में हुई है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।
गला कटी मां के पास खून से लथपथ रो रहा था बच्चा
मृतका रूबी के ससुर मदन साह का कहना है कि उनकी बहू, अपनी बहन व बेटे के साथ घर के अंदर अपने कमरे में सो रही थी जबकि वह अपनी पत्नी माधुरी देवी के साथ घर के बाहर एक फूस के दलान में सोए हुए थे। ससुर के मुताबिक, “इस जघन्य अपराध की जानकारी उन्हें तब मिली, जब आधी रात को घायल निशा खून से लथपथ किसी तरह उठकर घर का दरवाजा खोलकर उनके बिस्तर के पास आकर गिर पड़ी, धमक और चीख की आवाज सुनकर वे उठे और घायल निशा को उठाकर शोर मचाया।”
ससुर का कहना है कि उन्होंने देखा “कुछ लोग बाइक चालू करके फरार हो गए और वे कम से कम तीन लोग थे। निशा बोलने की हालत में नहीं थी पर घर से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी, वे भागकर घर के अंदर गए तो देखा कि बहू खून से लथपथ जमीन पर बेसुध पड़ी थी और उनका पोता भी खून से भीगा हुआ जोर-जोर से रो रहा था।” बता दें कि रविवार को मृतिका के शव का पोस्टमार्टम हुआ है, जिसकी रिपोर्ट आने के मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
पोस्टमार्टम हाउस के बाहर वाहन में रखी महिला की लाश
बड़ी बहन के घर आई थी, अब जिंदगी के लिए जूझ रही
मृतका की पहचान रूबी कुमारी (23) के रूप में हुई है और उसकी छोटी बहन का नाम निशा कुमारी(18) है, जो छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर मुहल्ला निवासी टुनटुन साह की पुत्री बताई जा रही हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि रूबी की सास माधुरी देवी के हाथ की हड्डी टूट जाने के कारण घर के काम में मदद के लिए रूबी ने अपनी बहन निशा को अपने पास बुलाया था। जानलेवा हमले के बाद निशा को गंभीर हालत में छपरा सदर अस्पताल लाया गया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया। जबकि रूबी को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
बाहर नौकरी करता है पति
मृतिका महिला रूबी कुमारी (23 वर्ष) का मायका छपरा के बरहमपुर में है। उसकी शादी साल 2023 में हुई थी और उसका एक 11 माह का मासूम बच्चा भी है। उसके पति धनंजय गुप्ता नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं।
सनसनीखेज हत्या के बाद मृतका के घर के बाहर बैठे लोग
मौत की वजह तलाश रही पुलिस
घटनास्थल का जायजा लेने के लिए ग्रामीण एसपी और मढ़ौरा एसडीपीओ भी मौके पर पहुंचे। इससे पहले घटना की जानकारी मिलते ही अमनौर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हत्यारे की तलाश में जुट गई है। अमनौर थाना अध्यक्ष हेमंत कुमार ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है कि यह हत्या कैसे और किन परिस्थितियों में की हुई। पुलिस हर एंगल से तफ्तीश करेगी क्योंकि ये मामला आपसी दुश्मनी का परिणाम या घरवालों की मिली-भगत भी हो सकता है।
नोट – इस घटना पर अधिक जानकारी सामने आने पर स्टोरी को अपडेट किया जा सकता है।

