Site icon बोलते पन्ने

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पटना पहुंचे, तारीखों की घोषणा जल्द

पटना एयरपोर्ट से बाहर आते मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार व उनकी टीम (फोटो - टीम बोलते पन्ने)

पटना एयरपोर्ट से बाहर आते मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार व उनकी टीम (फोटो - टीम बोलते पन्ने)

शुक्रवार देर रात अपनी टीम के साथ पटना पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त, कल राजनीतिक दलों के साथ बैठक होगी।

पटना |

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार शुक्रवार (3 अक्तूबर) की रात को पटना पहुंचे हैं, वे यहां कल अपनी टीम के साथ बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरे के तुरंत बाद चुनाव आयोग की ओर से बिहार विधानसभा चुनावों की घोषणा हो जाएगी।

दो दिन के दौरे में वे 4 अक्तूबर को राजनीतिक दलों के साथ बैठक लेंगे। बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी का फीडबैक लिया जाएगा और चुनाव आयुक्त की टीम निर्देश देगी।

दो चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधु और विवेक जोशी भी पटना पहुंचे हैं। गौरतलब है कि बिहार में वोटर गहन निरीक्षण के बाद फाइनल सूची जारी हो चुकी है, जिसके बाद अब चुनाव आयोग चुनाव की फाइनल तैयारियों का जायजा लेगा।

माना जा रहा है कि मुख्य चुनाव आयुक्त की दिल्ली वापसी के तुरंत बाद बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने की संभावना है।

गौरतलब है कि आज ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अचानक कैबिनेट बैठक ली थी, जिससे ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि सरकार आचार संहिता से पहले सभी फैसले ले लेना चाहती है।

 

Exit mobile version