- एक टीवी चैनल में साक्षात्कार के दौरान चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान।
पटना | हमारे संवाददाता
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक निजी चैनल के इंटरव्यू में बिहार का CM बनने की इच्छा जताई है।
चिराग ने कहा,
‘मेरे भीतर भी बिहार का CM बनने की इच्छा है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में मैं ये नहीं कह सकता कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा, क्योंकि NDA का चेहरा सीएम नीतीश कुमार हैं।
गौरतलब है कि ये बयान ऐसे वक्त में आया है, जब NDA के CM चेहरे को लेकर विवाद चल रहा है। नीतीश कुमार को NDA का सीएम चेहरा बनाए जाने के सवाल पर अमित शाह ने हाल में कहा था कि ‘जीते हुए विधायक अपना सीएम चुन लेंगे’। इससे ये संकेत मिले थे बीजेपी नीतीश कुमार को सीएम के रूप में प्रोजेक्ट नहीं करना चाहती।
अगली बार चुनाव जरूर लड़ूंगा : चिराग
मुझे सब कुछ आज नहीं चाहिए। मेरा भरोसा स्थिरता में है। अगली बार मैं चुनाव जरूर लडूंगा। बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट मेरा विजन है।’ इंटरव्यू में चिराग से सवाल किया गया कि क्या वे अपनी पार्टी का विलय बीजेपी में करेंगे।
इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘PM मोदी खुद चाहते हैं कि मैं अपनी पार्टी का नेतृत्व करूं। मैं बीजेपी में विलय नहीं कर सकता। हमारी पार्टी की मौजदूगी देशभर में है तो किसी अन्य पार्टी में विलय क्यों करें।

