- बिहार के रक्सौल से सटे नेपाल के बीरगंज जिले में कर्फ्यू लागू किया गया है।
एक टिकटॉक वीडियो वायरल होने से भड़के लोग
धनुषा जिले के जनकपुर में दो मुस्लिम युवकों हैदर अंसारी और अमानत अंसारी ने टिकटॉक पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें हिंदू धर्म पर कथित अपमानजनक टिप्पणी थी। लोकल लोगों ने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया और युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया।
मस्जिद तोड़कर वीडियो वायरल किया
मामला यहीं शांत नहीं हुआ, वीडियो से गुस्साए लोगों ने बीते शनिवार को कमला नगरपालिका वॉर्ड 6 के सखुआ मारन इलाके में एक मस्जिद तोड़ दी और कुरान की प्रतियां भी जलाई गईं। फिर इस घटना का वीडियो वायरल होने पर मुस्लिम समुदाय भड़क उठा।
बीरगंज और जनकपुर जिले में प्रदर्शन
फिर रविवार को बीरगंज और जनकपुर में मुस्लिम समुदाय ने प्रदर्शन किया, जिसमें टायर जलाया गया, नारे लगा और पत्थर फेंके गए। इस प्रदर्शन में पुलिस चौकी को भी नुकसान पहुंचा, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े।
हालात न संभलने पर कर्फ्यू लागू
रविवार को हुए प्रदर्शन के बाद हालात नहीं सुधरे तो सोमवार से बीरगंज के प्रमुख इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया, मंगलवार को भी हालात नहीं सुधरने पर इसे बढ़ा दिया गया है।
