नई दिल्ली|
पुरानी दिल्ली में तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास 6-7 जनवरी की मध्य रात्रि कई बुलडोजर से 36 हजार स्क्वायर फीट में फैला अतिक्रमण हटाया गया। इस कार्रवाई से नाराज लोगों और पुलिस के बीच झड़प हुई। पुलिस की ओर से कहा गया है कि पत्थरवाजी से उनके पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति को काबू करने के लिए उन्हें आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े, इलाके में तनाव बना हुआ है।
10 लोग हिरासत में
दिल्ली पुलिस ने तुर्कमान गेट पर पुलिस की टीम पर पथराव करने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। साथ ही 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस के बॉडी कैम से आरोपियों की पहचान की गई है।
मस्जिद परिसर में बना अवैध निर्माण ढहाया
पुलिस के मुताबिक, मस्जिद परिसर में बारात घर और डिस्पेंसरी थी जिसे तोड़ा गया है, ये कार्रवाई रात में की गई है ताकि इससे स्थानीय लोगों को परेशानी न हो।
हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई
यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर हुई है, जहां मामले की सुनवाई में मस्जिद पक्ष को MCD की कार्रवाई रोकने की राहत नहीं मिली थी। इस मामले की अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होनी है।
क्या कहता है मस्जिद पक्ष
मस्जिद पक्ष ने बीबीसी हिन्दी से कहा है कि जिस जमीन पर बुलडोजर चला, वहां कब्रिस्तान था और यह जगह मस्जिद से जुड़ी है, इस मामले में सुनवाई चल रही है फिर भी बुलडोजर चलाया गया।
