Site icon बोलते पन्ने

चुनाव के बीच डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर ग्रामीणों ने गोबर फेंका, बोले- बूथ कैप्चर हुआ; पूरा मामला जानिए

लखीसराय में डिप्टी सीएम व बीजेपी के प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा और राजद नेता व MLC अजय कुमार के बीच बूथ कैप्चरिंग को लेकर बहस हुई।

लखीसराय में डिप्टी सीएम व बीजेपी के प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा और राजद नेता व MLC अजय कुमार के बीच बूथ कैप्चरिंग को लेकर बहस हुई।

लखीसराय | गोपाल प्रसाद आर्य

बिहार में पहले चरण का चुनाव खत्म होते-होते NDA सरकार में डिप्टी सीएम रहे और तीन बार के विधायक विजय कुमार सिन्हा के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। जिलाधिकारी ने बताया कि “रोड न बनने से नाराज खेसियारी के ग्रामीणोें ने डिप्टी सीएम के साथ अभद्र व्यवहार किया, उनके काफिले पर गोबर फेंका गया।”

हालांकि डीएम ने कहा कि “वहां पथराव नहीं हुआ पर उस एरिया में सुबह से प्रदर्शन हो रहा था और स्थानीय विधायक होने के नाते डिप्टी सीएम के खिलाफ नाराजगी थी।”

डीएम का कहना है कि प्रशासन की गाड़ी पहुंचने के बाद ग्रामीणों को शांत कराया गया और वहां मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। दूसरी ओर, डिप्टी सीएम ने आरोप लगाया है कि “इस क्षेत्र में बूथ चोरी करने की कोशिश हुई जिसका उन्होंने विरोध किया तो राजद के गुंडों ने उनके साथ अभद्रता की।”

फिर भी मामला शांत नहीं हुआ और डिप्टी सीएम व लखीसराय सीट से BJP प्रत्याशी की राजद नेता व MLC अजय सिंह से खूब गहमागहमी हो गई। जिसमें MLC अजय सिंह कह रहे हैं कि कि तुम्हारी जमानत जब्त हो जाएगी। इस मामले की पुष्टि भी जिलाधिकारी ने की है।

इसके जवाब में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा कह रहे हैं कि अजय ने शराब बंदी के बाद भी शराब पी रखी है, इनकी जांच होनी चाहिए। दोनों एक-दूसरे पर बूथ कब्जे की कोशिश का आरोप भी लगा रहे हैं।

MLC अजय कुमार ने कहा- तुम्हारी जमानत जब्त होगी।

इस घटनाक्रम के बाद डिप्टी सीएम सिन्हा ने मीडिया से कहा कि ये सब RJD के गुंडे करा रहे हैं और उन्होंने मीडिया के सामने ही डीएम को कॉल करके ऐक्शन की मांग की।

डीएम के प्रशासन के सामने गुहार लगाने की इस घटना को स्थानीय लोग वोटिंग के बाद का असर बता रहे हैं। दरअसल इस बार विजय कुमार सिन्हा को कांग्रेस के प्रत्याशी से कड़ी टक्कर मिली है जिनसे वे पिछली बार 10 हजार वोट से ही जीत सके थे।

Exit mobile version