देश की प्रमुख खबरें :
1. एससीओ समिट से पहले मोदी-जिनपिंग की द्विपक्षीय वार्ता, शी जिपनिंग बोले- ड्रैगन-हाथी का साथ आना बहुत जरूरी।
2. भारत व चीन के बीच जल्द ही शुरू होगी सीधी उड़ान, एससीओ समिट के इतर पुतिन से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे पीएम : भारतीय विदेश मंत्रालय की प्रेसवार्ता
3. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एनएचपीसी पावर हाउस की टनल का मुहाना भूस्खलन से बंद होने से 11 लोग फँसे, 8 को सुरक्षित निकाला।
4. उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पंजाब के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट, पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में हालात पर चिंता जतायी।
1. बढ़ती वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच शंघाई संगठन सम्मेलन के ऊपर क्षेत्रीय स्थिरता व शांति बनाने का जिम्मा – शी जिनपिंग।
2. ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने देश में बढ़ रहे भारतीय प्रवासियों के विरोध में निकाली गई रैलियों की निंदा की।
3. हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद सिनवार की इजरायली सेना ने मई में की थी हत्या, हमास ने ‘शहीद’ बताकर पुष्टि की।
4- भारत की पहली गैर लाभकारी संस्था ‘फ़ाउंडेशन टू एजुकेट गर्ल्स ग्लोबली’ को 2025 का रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड मिला।
5- फ्रांस के होलो कॉस्ट स्मारक पर ‘फ्री गाज़ा’ लिखकर तोड़फोड़, सरकार ने जताई चिंता।

