Site icon बोलते पन्ने

West UP के बाद अब East में भी ड्रोन की अफवाहें फैलीं, सरकार ऐक्शन में

ड्रोन का प्रतीकात्मक फोटो

ड्रोन का प्रतीकात्मक फोटो

(यूपी के इनपुट के साथ) नई दिल्ली|

पश्चिमी यूपी में थम चुकीं ड्रोन की अफवाहों के बाद अब पूर्वी यूपी में ऐसी अफवाहें उठने लगी हैं। पूर्वी यूपी के कम से कम 8 जिलों में ड्रोन जैसी कोई जैसी चमकीली वस्तु आसमान में देखने के दावे बीते दो दिनों में जोर पकड़ गए। सक्रिय होकर उत्तर प्रदेश सरकार ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।बता दें कि जुलाई-अगस्त महीनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ड्रोन उड़ाकर रेकी के बाद चोरी करने की अफवाहों से लोग परेशान थे और गर्मियों में भी सुरक्षा के चलते घर के भीतर सोए या चोरी की डर से नहीं सोए।

सरकार का बयान : ड्रोन से रेकी-चोरी की अफवाह पर ऐक्शन

बीते शुक्रवार को सीएम ने कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की, जिसके बाद यूपी सरकार के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से इस बारे में बयान जारी किया गया, जो इस प्रकार है-

“सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बस्ती और प्रयागराज आदि जनपदों में ड्रोन के जरिए रेकी व चोरी की अफवाह फैल रही है। अफवाह फैलाने वालों की गिरफ्तारी हो और पुलिस लगातार गश्त करें। चौकीदारों की सक्रियता बढ़ाई जाए ताकि गलत सूचनाओं से जनता आतंकित न हो। सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं की रोकथाम के लिए कड़ी मॉनिटरिंग की जाए।” – UP सरकार

1- आजमगढ़ :15 दिन से अफवाह, डायल 112 को फोन कर रहे लोग
आजमगढ़ (धर्मेंद्र श्रीवास्तव) |  यहां पिछले 15 दिन से ज्यादा समय से लोग शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें आसमान में उड़ते ड्रोन जैसा कुछ दिखा। कई इलाकों में लोगों ने ड्रोन जैसी वस्तु दिखने के बाद चोरी की आशंका के चलते रात भर जागकर गुजारने की बात कही। ऐसा ही बीते गुरुवार को निजामाबाद तहसील के मजबीठा गांव में हुआ। जब लोगों ने गुरुवार को आसमान में चमकती वस्तु देखने के दावे के बाद Dial 112 को फोन किया और मौके पर पुलिस पहुंची। हालांकि पुलिस को वहां ऐसा कुछ नहीं मिला। यहां लोग रातभर अफवाहों के डर से जागते रहे।
इसके अलावा, निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा गांव में भी ड्रोन की अफवाह फैली। लोगों ने स्थानीय सोशल मीडिया ग्रुपों पर वीडियो भी शेयर किए, हालांकि इन्हें वेरिफाई नहीं किया जा सका। इस मामले में निजामाबाद थाना प्रभारी ने कहा कि उनके पास ड्रोन या चोरी से जुड़ी कोई शिकायत नहीं आयी है। इससे पहले बूढनपुर तहसील के अतरौलिया कस्बा के आसमान में भी स्थानीय लोगों ने ड्रोन जैसी वस्तु देखने का दावा किया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करे।
एक ड्रोन और कई वीडियो जांच को भेजे स्थानीय पत्रकार राजीव चौहान ने बताया कि जिले में फैली अफवाह के बीच पुलिस प्रशासन को हाल में एक ड्रोन मिला था जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया। साथ ही, स्थानीय स्तर पर वायरल हो रहे कुछ वीडियो को भी जांच के लिए भेजा गया है।

2- दो दिन से चमकती वस्तु देखी जा रही, एक ड्रोन भी मिला 

कुशीनगर (मनोज कुमार यादव) | यहां आसमान में गोलाकार चमकीली वस्तु देखी गई है, जिसे वीडियो में देखा जा सकता है। स्थानीय रिपोर्टर मनोज का कहना है कि उन्होंने खुद हाटा नगर पंचायत क्षेत्र के सुकरौली के आसमान में ऐसी चमकीली वस्तु देखी। साथ ही, खड्डा क्षेत्र में पुलिस को ड्रोन भी लावारिस पड़ा मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। हालांकि यहां अभी ड्रोन से जोड़कर चोरी जैसी कोई अफवाह नहीं है। नवागत एसपी केशव कुमार ने कहा कि क्षेत्र में अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी।

बीते गुरुवार को हाटा तहसील के नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र में शाम सात बजे के बाद लाल-हरी चमकीली गोलाकार वस्तु आसमान में उड़ती देखी गई। फिर शुक्रवार को कस्या और हाटा के बीच हाईवे के आसपास के क्षेत्रों में चमकीली वस्तु उड़ती देखने के दावे लोगों ने किए। अब तक ऐसी खबरें नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया, पकडीहवा, मंशा छपरा, परसौनी, बरगहा और लक्ष्मीपुर गांवों के अलावा, अहिरौली थाना क्षेत्र के बरडीहा और महुवाखुर्द से भी आ चुकी हैं। इसके अलावा, हाटा नगर पंचायत क्षेत्र के सुकरौली के आसमान में भी लोगों ने चमकती हुई लाइट दिखने का दावा किया। हालांकि एसपी ने कहा कि लोगों को अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।

3- सुल्तानपुर : ड्रोन के पीछे लाठी-डंडे लेकर लोग भागे

यहां की लम्भुआ नगर पंचायत के गांवों किछला नगर व परसरामपुर में लोगों ने शुक्रवार को जमीन से कुछ ऊंचाई पर ड्रोन जैसा कुछ उड़ते देखने का दावा किया और वीडियो भी बनाए। स्थानीय लोग ड्रोन के पीछे चोरों की आशंका से लाठी-डंडे लेकर भी दौड़ गए।

4- जौनपुर: कोतवाली इलाके में चमकीली वस्तु देखने का दावा 
बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के घनश्यामपुर, बटाऊवीर, शाहपुरसानी कुशहा, बडेरी गांवों में लोगों ने सात बजे के बाद से ड्रोन दिखने की शिकायतें कीं। अफवाह की जानकारियां आने के बाद एसपी ने मीडिया के जरिए कहा कि स्थानीय लोग Dial 112 पर किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी दर्ज करा सकते हैं। 
पश्चिमी यूपी में गिरफ्तारियों के बाद अफवाह थमी थी
जुलाई-अगस्त में पश्चिमी यूपी के बरेली, मुरादाबाद, आगरा मंडल के कई जिलों में ड्रोन की अफवाह जोरों से फैली थी, ग्रामीण व शहरी इलाकों में भी लोग दावे कर रहे थे कि आसमान में कुछ चमकीला उड़ता दिखा। साथ ही इसका इस्तेमाल चोरी की रेकी करने के लिए करने के दावे भी किए जा रहे थे, हालांकि ऐसी कोई चोरियां सामने नहीं आईं। फिर अलग-अलग जिलों में गिरफ्तारियां की गईं और अफवाह थमने लगी।
Exit mobile version