Site icon बोलते पन्ने

चुनाव आयोग की बैठक : JDU बोली- बिहार चुनाव ‘एक फेज़’ में हों; BJP और RJD ने ‘दो फेज़’ कहा

चुनाव आयोग की बैठक में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। (फोटो - टीम बोलते पन्ने)

चुनाव आयोग की बैठक में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। (फोटो - टीम बोलते पन्ने)

पटना |

चुनाव आयोग से सत्ताधारी JDU ने मांग की है कि बिहार चुनाव ‘एक फेज़’ में हों जबकि उसके सहयोगी दल BJP ने ‘दो फेज़’ और विपक्षी RJD ने भी दो चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की मत शनिवार को हुई बैठक में रखा, जिसमें सभी प्रमुख दलों के प्रतिनिधि शामिल रहे।

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ज्ञानेश कुमार राज्य के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। यह बैठक पटना के होटल ताज में हुई। बैठक की अध्यक्षता CEC ज्ञानेश कुमार ने की। बिहार में अगले 3 दिनों में चुनाव का ऐलान हो सकता है।

इधर, मीटिंग बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमने मांग की है कि 2 फेज में चुनाव कराए जाएं। क्योंकि ज्यादा फेज होने से मतदाताओं को परेशानी होती है, वहीं उम्मीदवार के ज्यादा पैसे खर्च होते हैं। बिहार बीजेपी ने चुनाव की घोषणा के 28 दिन बाद चुनाव कराने की मांग की है।वहीं जदयू ने कहा कि बिहार में लॉ-एंड-ऑर्डर, नक्सल जैसी समस्या नहीं है, इसलिए एक चरण में चुनाव होने चाहिए।

इस मीटिंग के लिए आयोग ने राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों से मीटिंग में मौजूद रहने की अपील की थी। लेटर में स्पष्ट किया गया है कि हर दल से अधिकतम 3 प्रतिनिधियों को बैठक में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘हमारी मांग है कि पहले जितने भी अति पिछड़ा समाज वाले गांव हैं, वहां पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाए। दियारा, नदी, तालाब वाले क्षेत्र में घुड़सवार की व्यवस्था की जाए क्योंकि वहां पर बूथ लूटने की ज्यादा संभावना बनती है। ‘हमलोग ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि जो वोटर पर्ची है। वो समय पर मतदाता को पहुंचाया जाए। लेकिन उसको पहचान का आधार नहीं बनाया जाए। वेबकास्टिंग वेब, वेब पोर्टल sms के माध्यम से मतदाता को अलर्ट किया जाए।

बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी, वोटिंग सेंटर्स की व्यवस्था, सुरक्षा कड़ी करने से लेकर मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के पालन समेत अन्य चीजों पर चर्चा हुई। बिहार कांग्रेस की 5 सदस्यीय टीम CEC की बैठक में शामिल हुई। मीटिंग से निकल कर कांग्रेस नेता ने कहा ज्ञानेश कुमार ने हमारे सुझाव को सुना और इसे गंभीरता से लेने की बात कही।

बिहार बीजेपी की चुनाव आयोग से मांग, चुनाव की घोषणा के 28 दिन बाद वोटिंग हो। 2 फेज में चुनाव कराए जाएं। साथ ही ऐलान के एक दिन पहले पैरामिलिट्री फोर्स भेजी जाए।
शहरों में पैरामिलिट्री फोर्स का मार्च हो और नदी और बांध वाले इलाके में घुड़सवार पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाए।

Exit mobile version