Site icon बोलते पन्ने

सऊदी अरब में उमरा करने जा रहे भारतीय तीर्थयात्रियों की बस में आग लगी, 45 की मौत

नई दिल्ली |

सऊदी अरब में भारतीय तीर्थयात्रियों को उमरा कराने ले जा रही एक बस के भीषण हादसा होने की सूचना है।

भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक, रविवार देर रात उमरा के लिए जा रहे तीर्थयात्रियों वाली बस में मदीना के हादसा हो गया। इस बस में तेलंगाना राज्य के तीर्थयात्री यात्रा कर रहे थे।

समाचार एजेंसी PTI ने हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार के हवाले से बताया है कि इस घटना में कम से कम 45 यात्रियों की मौत हुई है। बस में 46 यात्री सवार थे।

मीडिया रिपोटर्स में कहा जा रहा है कि मक्का से मदीना जा रही पैसेंजर बस, एक डीजल टैंकर से टकरा गई, जिससे हादसा हुआ। हालांकि हादसे के कारण की पुष्टि सरकार नहीं की है।

इस हादसे पर हैदराबाद के सांसद और AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ANI को बताया है कि “उन्हें सूचना मिली है कि बस में सिर्फ एक यात्री ही बच सका है पर ये कंफर्म नहीं है।”

 

कुल 54 यात्री उमरा के लिए गए थे, बस में 46 सवार थे

तेलंगाना मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि शुरुआती जानकारी के अनुसार यह हादसा मक्का से मदीना जा रही बस के साथ हुआ, इसमें हैदराबाद के लोग भी सवार थे। हैदराबाद पुलिस कमिश्नर ने बताया कि 54 लोग जेद्दा के लिए 9 नवंबर को रवाना हुए थे और उन्हें 23 नवंबर को वापस लौटना था। हादसे के समय बस में 46 यात्री मौजूद थे। बाकी चार यात्री एक कार ये मदीना के लिए यात्रा कर रहे थे जबकि बाकी चार यात्री किसी कारणवश मक्का में ही रह गए थे।

 

पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया

पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया-

“मदीना में भारतीय नागरिकों से जुड़ी दुर्घटना से गहरा दुख हुआ। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके साथ मेरी संवेदनाएं हैं। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। रियाद में हमारा दूतावास और जेद्दा में वाणिज्य दूतावास हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। हमारे अधिकारी सऊदी अरब प्राधिकारियों के साथ निकट संपर्क में हैं।”

 

हेल्पलाइन नंबर जारी 

इस हादसे के बाद तेलंगाना सरकार, भारतीय विदेश मंत्रालय और जेद्दाह में स्थित भारतीय कंसुलेट ने तत्काल राहत और जानकारी जुटाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार बस मक्का से मदीना की ओर जा रही थी, जिसमें हैदराबाद के लोग भी सवार थे।

भारत के कंसुलेट जनरल ने जेद्दाह में एक कंट्रोल रूम भी बनाया है, जिसने यह हेल्पलाइन नंबर- 8002440003 जारी किया है।

 

ओवैसी का बयान

इस हादसे पर हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा-

“मुझे भी पता चला कि हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसी के 42 हाजी मक्का से मदीना जा रहे थे। ऐसा कहा जा रहा है कि बस में आग लगने से सिर्फ़ एक शख़्स की जान बची है, ये अभी कन्फ़र्म नहीं है।”


Edited by Nirjala Shah

Exit mobile version