गोपालगंज | आलोक कुमार
बिहार में नई सरकार बनने के बाद सम्राट चौधरी के नेतृत्व वाले गृह विभाग को लेकर मीडिया में भले हाइप बनाई जा रही हो पर जमीन पर हालात नहीं बदले हैं। यहां के गोपालगंज जिले में अपने घर के बाहर मोबाइल गेम खेल रहे 15 साल के किशोर को बदमाशों ने सिर पर गोली मार दी और फरार हो गए।
12 दिसंबर की रात हुई इस घटना के समय किशोर अपने घर के सामने खड़े एक ट्रैक्टर के अगले हिस्से पर बैठा मोबाइल गेम खेल रहा था। किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के सही कारणों का अब तक पता नहीं लग सका है, पुलिस ने जांच के लिए टीम गठित करने की जानकारी दी है।
घर के बाहर मोबाइल गेम खेल रहा था, बदमाश गोली मार गए
यह मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के खैरटीया गांव का है। यहां के निवासी चंदन प्रसाद के 15 साल के बेटे आलोक कुमार उर्फ संजय कुमार को प्वाइंट ब्लैंक पर गोली मार दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे, पर उनकी पहचान नहीं हो सकी है। गोली लगते ही आलोक को उनके परिजन जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ प्रांजल ने जिला अस्पताल में परिजनों से मामले पर जानकारी ली।
कार में कुछ लोगों संग लौटा था, एक फोन आने से बेचैन था
मृतक के पिता ई-रिक्शा चलाते हैं, उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका बेटा घटना से कुछ देर पहले ही कुछ लोगों के साथ कार से लौटकर आया था। आने के बाद वह कुछ बेचैन था। खाना खाने के बाद उसके मोबाइल पर फोन आया था और बात करते हुए वह घर से निकला। इसके बाद वो घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर के आगे वाले हिस्से पर बैठकर गेम खेल रहा, तभी बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी।

