- बिहार पुलिस अकादमी में हुआ ऐतिहासिक दीक्षांत समारोह, सीएम नीतीश कुमार मौजूद रहे।
- 2023 बैच में एक ट्रांस महिला और दो ट्रांस पुरुषों ने पास की थी बीपीएसएससी परीक्षा।
नालंदा (राजगीर) |
बिहार में शनिवार 13 dec का दिन राज्य ही नहीं पूरे देश के लिए ऐतिहासिक बन गया, जब पहली बार तीन ट्रांसजेंडरों ने दो साल की कड़ी ट्रेनिंग के बाद सब-इंस्पेक्टर पद की शपथ ली और बिहार पुलिस का हिस्सा बन गए। इसके साथ ही, भारत में बिहार ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाला पहला राज्य बन गया है, जहां एक साथ तीन ट्रांसजेंडरों की नियुक्ति सब-इंस्पेक्टर के पद पर हुई है।
नालंदा के राजगीर में स्थित बिहार पुलिस अकादमी में ऐतिहासिक दीक्षांत समारोह हुआ। इसमें साल 2023 बैच के कुल 1218 प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड हुई। इसमें 436 महिला सब इंस्पेक्टर, 779 पुरुष सब इंस्पेक्टर और तीन ट्रांस सब इंस्पेक्टर शामिल हुए। पासिंग आउट परेड की सलामी सीएम नीतीश कुमार ने ली।
ट्रांस महिला मधु कश्यप और दो ट्रांस पुरुष बंटी कुमार व रोनित झा ने 2023 में तब राष्ट्रीय पटल पर सुर्खियां बटोरी थीं जब उन्होंने बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) की परीक्षा पास की थी। अब दो साल के कड़ी ट्रेनिंग के बाद वे पुलिस सेवा में शामिल होकर दोबारा चर्चा में आए हैं। इन तीनों ट्रांसजेंडर सब इंस्पेक्टरों ने BPSSC की परीक्षा के लिए पटना के चर्चित शिक्षक गुरु रहमान यानी मोतिऊर रहमान खान के यहां कोचिंग ली थी। उन्हें बिहार में ‘दारोगा गुरु’ के नाम से भी जाना जाता है।

