बोलते पन्ने

शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष उड़ान तीसरी बार टली

PM at the inauguration of various ISRO projects at Vikram Sarabhai Space centre (VSSC) in Thiruvananthapuram, Kerala on February 27, 2024.

देश की प्रमुख खबरें : 

1- शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष उड़ान तीसरी बार टली, अब 11 जून को होगी नासा के Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग।

2-  डीआरडीओ ने 10 भारतीय कंपनियों को 9 रक्षा तकनीकें हस्तांतरित कीं, यह कदम भारत की रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ाने और निजी उद्योगों की क्षमता को मजबूत करने की दिशा में लिया।

 3-  मेघालय हनीमून मर्डर केस : मेघालय में मारे गए राजा रघुवंशी की मौत के मामले में पत्नी सोनम रघुवंशी और तीन हत्यारे हिरासत में लिए गए, जबकि एक कथित प्रेमी अभी भी फरार।

 4- भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ने बेल्जियम को 3-2 से हराया, अपने यूरोप दौरे की शुरुआत बड़ी जीत से। इस साल चिली में होने वाले विश्वकप से पहले इस सफलता का मिलना अहम।  

5- केरल में 52 दिन का ट्रॉलिंग प्रतिबंध लागू, 9 जून 2025 की मध्यरात्रि से केरल ने अपनी तटीय जल सीमा में 31 जुलाई 2025 तक ट्रॉलिंग प्रतिबंध लागू किया है, ताकि समुद्री संरक्षण और मत्स्य संसाधनों के स्थायी प्रबंधन को बढ़ावा दिया जा सके।

Exit mobile version