देश की पांच बड़ी खबरें :
1- ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पहली भारत सेना ने पाकिस्तान के नुकसान की जानकारी साझा की, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह बोले- “पाकिस्तान के कुल 6 विमानों (F16 व JF-17) को हवा में मार गिराया, हैंगर में खड़े 5 फाइटर जेट और एक C-130 (ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट) को जमीन पर तबाह किया।”
2- विश्व वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप-2025 में मीरा बाई चानू ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाकर शानदार वापसी की, नॉर्वे में 11 अक्तूबर तक चलेगी यह विश्व प्रतिस्पर्धा।
3-सोनम वांगचुक की पत्नी ने हेबियस कॉर्पस की याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की। याचिका में कहा- पति की सेहत की जानकारी नहीं, अब तक हिरासत के कागज नहीं दिए।
4- उत्तरकाशी के स्वतंत्र पत्रकार राजीव प्रताप की मौत को लेकर SIT जांच रिपोर्ट का दावा – ‘शराब पीकर गाड़ी चलाने के एक्सीडेंट हुआ और कार नदी में जा गिरी।’ परिवार ने रिपोर्टिंग के चलते हत्या किेए जाने का आरोप लगाया है।
5-गायक जुबीन गर्ग की मौत के कारणों की जांच करेगा न्यायिक कमीशन, सीएम ने कहा- गुवहाटी हाईकोर्ट की अध्यक्षता में जांच होगी। अब तक इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हुई।
________________
विदेश की पांच बड़ी खबरें :
1- गज़ा शांति प्रस्ताव के लिए हमास तैयार, ट्रंप ने शुक्रवार को हमास को प्रस्ताव स्वीकारने के लिए रविवार शाम तक का अल्टीमेटम दिया, कुछ घंटों के बाद हमास का बयान जारी, सभी बंधकों की रिहाई पर राजी हुआ। ट्रंप ने पोस्ट करके इजरायल को गज़ा में युद्ध रोकने को कहा।
2- ब्रिटेन के मैनचेस्टर में यहूदी प्रार्थना स्थल में गुरूवार को हुए हमले में स्थानीय पुलिस की गलती से एक स्थानीय की मौत, दूसरा घायल। हमलावर ने भीड़ पर गाड़ी चढ़ाकर चाकू मारा था, पुलिस जांच में एक व्यक्ति की मौत गोली से पाई गई जो पुलिस की ओर से चली थी।
3- अगले सप्ताह नोबेल पुरस्कारों की घोषणा से पहले यह पुरस्कार देने वाली संस्था ‘रॉयल स्वीडिश अकादमी’ ने अमेरिका व दुनिया में शैक्षणिक स्वतंत्रता अमेरिका समेत पूरी दुनिया में दांव पर।
4- जर्मनी में ड्रोन की संदिग्ध मौजूदगी के बाद म्यूनिख हवाईअड्डे पर रातभर उड़ाने रद्द रहीं, यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के हवाई क्षेत्रों में ड्रोनों की संदिग्ध गतिविधि की पहले भी घटनाएं आ चुकी हैं।
5- अमेरिकी इमीग्रेशन एजेंट्स की गतिविधियों को ट्रैक करने वाली मोबाइल ऐप ICEBlock को एपल ने अपने ऐप स्टोर से हटाया, ट्रंप प्रशासन के दवाब में कार्रवाई का आरोप।