बोलते पन्ने

पाक से आयात बंद; ऑस्ट्रेलिया में लेफ्ट की सरकार

anthony-albanese

anthony-albanese

देश की प्रमुख पाँच खबरें :

1- पहलगाम आतंकी हमला : भारत ने पाकिस्तानी जहाजों पर प्रतिबंध लगाया, आयात रोका और पाक पीएम समेत कई के एक्स खाते ब्लॉक किए।
2- जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से राष्ट्रीय राजमार्ग-44 बंद, पहलगाम हमले के बाद तनाव की स्थिति के बीच इस आपदा से स्थिति जटिल हुई।
3- इंडोनेशिया में मौत की सजा का सामना कर रहे तीन भारतीयों को कानूनी सहायता दिलाने का दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया निर्देश।
4- मणिपुर में जातीय हिंसा के दो साल पूरे होने पर स्थानीय लोगों ने किया कार्य बहिष्कार, कांग्रेस अध्यक्ष बोले- मणिपुर में दो साल बाद भी हिंसा नहीं रुकी
5- पाकिस्तानी महिला से शादी की बात छिपाने के चलते सीआरपीएफ के जवान को किया बर्खास्त, जाँच में यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए पाया गया हानिकारक।

 

विदेश की पाँच प्रमुख खबरें :

1- ट्रंप काल में बदली विदेश नीति के बीच कनाडा के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में लेफ्ट की सरकार, 21 साल में दूसरी बार पीएम बने एंथनी अल्बनीज, खुद की सीट हार गए विपक्षी उम्मीदवार
2- पाकिस्तान ने बैलिस्टिक मिसाइल ‘अब्दाली’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया, हालांकि टेस्ट की जगह की जानकारी सार्वजनिक नहीं की।
3- पहलगाम आतंकी हमले को लेकर श्रीलंका के भंडारानायके इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चला बड़ा सर्च ऑपरेशन, भारतीय एजेंसी ने दिया था अलर्ट
4- डिजिटल प्रतिस्पर्धा नियमों के उल्लंघन के लिए यूरोपीय संघ ने एप्पल पर 500 मिलियन यूरो और मेटा पर 200 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया।
5- जर्मनी की धुर दक्षिणपंथी पार्टी को बैन किए जाने के फैसले का अमेरिकी विदेश मंत्री ने किया विरोध, एक्स पर लिखा- यह तानाशाही है। जवाब में जर्मन मंत्रालय बोला – यह लोकतंत्र है।

 

Exit mobile version