Site icon बोलते पन्ने

टैरिफ से अमेरिका में महंगाई बढ़ी, तीन राज्य हारे..अब कदम पीछे ले रहे ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप

नई दिल्ली |

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़ती महंगाई से परेशान जनता और घरेलू राजनीति में भारी दबाव झेलने के बाद टैरिफ पर एक बड़ा कदम पीछे खींचा है। उन्होंने 200 से ज्यादा खाने के उत्पादों को टैरिफ से बाहर कर दिया।

ट्रंप ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब पिछले सप्ताह ही उन्हें तीन राज्यों में हार का सामना करना पड़ा था। वर्जीनिया और न्यू जर्सी में राज्य स्तर (गर्वनर) चुनाव व न्यूयॉर्क में निकाय स्तर (मेयर) के चुनाव में उनकी रिपब्लिकन पार्टी हार गई थी।

इसके बाद उन्होंने एक कार्यकारी आदेश जारी किया है।

इसके मुताबिक, खाने के 200 से ज्यादा उत्पादों से टैरिफ हटा दिया गया है। इसमें बीफ, कॉफी, कोको, चाय, मसाले, मेवे, केला, सब्जियां शामिल हैं। नई टैरिफ छूट 13 नवंबर की मध्यरात्रि से लागू हो गई है।

 

4 देशों के जरूरी सामानों पर टैरिफ भी हटाएगा 

द बॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, सरकार ने चार लैटिन अमेरिकी देशों (क्वाडोर, अर्जेंटीना, अल सल्वाडोर और ग्वाटेमाला) के साथ व्यापार समझौतों में टैरिफ हटाने की भी योजना बना रहा है।

एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के हवाले से अखबार ने लिखा कि केले, कॉफी, गोमांस और कुछ परिधान व कपड़ा उत्पादों पर शुल्क समाप्त किया जा सकता है।

 

2.7% महंगा हुए किराने का सामान

ट्रंप ने टैरिफ के बचाव में हर बार यह भी कहा था कि उनके हर देश पर लगाए 10% बेसलाइन टैरिफ व अन्य टैरिफ से घरेलू स्तर पर महंगाई नहीं बढ़ेगी पर ऐसा नहीं हुआ।

अक्तूबर में जारी हुई एक सरकारी रिपोर्ट में पता लगा कि अमेरिका में किराने का सामान पिछले साल की तुलना में लगभग 2.7% महंगा हो चुका है।

 

ये सामान सस्ते होंगे

कॉफी, कोको, काली/हरी चाय, वेनिला बीन्स

गोमांस के कई प्रकार (ताज़ा, जमे हुए, स्मोक्ड)

फल जैसे एवोकाडो, केले, नारियल, नींबू, संतरे, आम, टमाटर, अनानास आदि

मसाले: दालचीनी, इलायची, लौंग, जीरा, अदरक, केसर, हल्दी आदि

मेवे व अनाज, काजू, पाइन नट्स, जौ, टैपिओका, मिसो, पाम हार्ट्स आदि

 

आदेश का बचाव- घरेलू उद्योगों पर असर नहीं 

ट्रंप सरकार ने अपने इस कदम के बचाव में कहा है कि इन चीज़ों का उत्पादन अमेरिका में कम होता है इसलिए टैरिफ हटाने से घरेलू उद्योग पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप लगातार कहते आ रहे हैं कि वे बाहर से आने वाले उत्पादों पर टैरिफ इसलिए लगा रहे हैं क्योंकि इससे घरेलू उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।

 

टैरिफ घटने से दाम घटेेेंगे

फिलहाल ट्रंप के इस कदम से अमेरिका की जनता को फौरी राहत मिलेगी। आर्थिक विशेषज्ञों का मानना है कि टैरिफ की वजह से कंपनियां कीमतें बढ़ा देती हैं, इसलिए कर हटने से राहत मिल सकती है।

 

Exit mobile version