देश की प्रमुख पांच खबरें :
- सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ की जाँच CBI को सौंपी। एक्टर विजय की रैली में 40 लोगों की मौत हुई थी।
- लालू यादव के ऊपर ‘land for job’ मामले में क्रिमिनल केस चलेगा, जज ने कहा- लालू की जानकारी में रची गई थी साजिश।
- कनाडा से व्यापार बढ़ाने पर सहमति, दोनों देशों की टीमें जल्द बातचीत शुरू करेंगी। भारत दौरे पर हैं कनाडा की विदेश मंत्री।
- भारत दौरे पर आए अफ़गानी विदेश मंत्री बोले- भारत को चाबहार बंदरगाह पर लगे बैन को हटाने के लिए US से बात करनी चाहिए।
- हरियाणा ADGP की आत्महत्या में जातिगत भेदभाव के आरोपों को लेकर परिवार ऐक्शन पर अड़ा तो छुट्टी पर भेजे गए DGP।
विदेश की प्रमुख पांच खबरें :
- हमास ने 20 इजरायली बंधकों को रिहा किया, बदले में इज़रायल ने दो हज़ार फलस्तीनी कैदी रिहा किए। ट्रंप बोले- ‘गज़ा युद्ध खत्म।’
- इनोवेशन से आर्थिक विकास का रास्ता बताने वाले तीन अर्थशास्त्रियों को मिला नोबेल पुरस्कार।
- पाकिस्तान के मुरीदके में कट्टरपंथी संगठन के साथ सुरक्षा कर्मियों की हिंसक झड़प में एक पुलिस अफ़सर समेत 5 की मौतें।
- मांसेबच्चे में एड्स, हेपेटाइटिस-B और सिफ़लिस बीमारी के ट्रांसमिशन को पूरी तरह रोकने वाला दुनिया का पहला देश बना मालदीव।
- यूक्रेन को एयर डिफेंस सिस्टम और हाईरेंज मिसाइल देेने को लेकर बात करने शुक्रवार को वाशिंगटन जाएंगे जेलेंस्की।

