- धड़ के ऊपर का हिस्सा बुरी तरह झुलसा, पुलिस ने युवक का बयान दर्ज किया।
- सऊदी से हाल में जमुई लौटा था युवक, प्रेमिका पर लगाया रुपये मांगने का आरोप।
- युवक का आरोप- रात को प्रेमिका ने मैसेज करके बुलाया फिर झुलसा दिया।
जमुई | हेमंत सक्सेना
सदर अस्पताल के बर्न वॉर्ड में बुरी तरह झुलसे हुए एक युवक की कहानी ने सबको हैरान कर दिया। युवक ने पुलिस को बताया कि उसे उसकी गर्लफ्रेंड ने फोन करके अपने घर के पास बुलाया और जैसे ही वह पहुंचा, उसके ऊपर कोई तेज गरम चीज फेंकी।
युवक का धड़ के ऊपर का पूरा हिस्सा बुरी तरह झुलस गया है, सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया है। युवक के शरीर पर क्या फेंका गया, इस बारे में डॉक्टरों ने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है पर माना जा रहा है कि गर्म तेल फेंका गया है।
चार साल से रिलेशन, रुपये को लेकर झगड़ा
युवक ने बताया कि पड़ोस की एक लड़की के साथ उसका चार साल से रिलेशन था और वे शादी भी करने वाले थे। पीड़ित युवक का यह भी आरोप है कि उसकी गर्लफ्रेंड ने उससे पैसे की डिमांड बढ़ा दी थी, उसकी सैलरी इतनी ज्यादा नहीं थी इसलिए दोनों में आपस में मनमुटाव होने लगा। युवक ने बताया कि हाल में वह जमुई लौटा था और यही ठेकेदारी का काम शुरू किया था। बीच में दोनों के बीच रुपये को लेकर ही बातचीत बंद हो गई थी।
रात को मैसेज करके बुलाया, हमला किया
7-8 अक्तूबर की दरमियानी रात करीब 12:30 बजे युवती ने कथित तौर पर उसे मैसेज करके प्यार से गली में बुलाया और अचानक उसके ऊपर किसी तरल पदार्थ से हमला कर दिया। युवक ने कैमरे पर कहा है कि वह युवती के खिलाफ केस करेगा।
युवक का नाम मो. रहमान है और टाउन थाना की पुलिस ने उसका फर्द बयान दर्ज किया है। पीड़ित मो. रहमान का कहना है कि अब तक वह अपनी प्रेमिका को करीब तीन लाख रुपया दे चुका है। लेकिन कुछ दिनों से वे पैसा नहीं दिया तो फिर दोनों के बीच बातचीत भी बंद हो गई।

