Site icon बोलते पन्ने

दो बार के मंत्री का JDU ने टिकट काटा : अब निर्दलीय लड़ रहे..भोजपुरी स्टार बुलाकर 45km लंबा रोड शो करके ताकत दिखाई

JDU से दो बार मंत्री रहे जय कुमार सिंह रोहतास विधानसभा से निदर्लीय लड़ रहे।

भोजपुरी के दो लोकप्रिय गायक-गायिकाओं को बुलाकर रोड शो निकाला।

 

सासाराम | अविनाश श्रीवास्तव

जदयू सरकार में दो बार मंत्री रहे जयकुमार सिंह (Jaikumar Singh)  को इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो वे निर्दलीय (independent candidate) ही दिनारा विधानसभा सीट पर लड़ने के लिए उतर गए हैं। निर्दलीय लड़ते हुए उन्होंने अपनी ताकत दिखाने के लिए शनिवार (8 nov) 45 किलोमीटर लंबा रोड शो भोजपुरी सितारों के साथ किया जो चर्चा का विषय बन गया है।

भोजपुरी जगत की जानी-मानी सिंगर अनुपमा यादव और प्रसिद्ध गायक अरविंद अकेला उर्फ कल्लू उनके समर्थन में इस लंबे रोड शो में मौजूद रहे। रोड शो के दौरान हजारों की भीड़ उमड़ी और जगह-जगह पर जयकुमार सिंह का स्वागत किया गया।

अरविंद अकेला कल्लू ने मंच से अपने लोकप्रिय गीतों के जरिए लोगों को संबोधित किया और जनता से जयकुमार सिंह के पक्ष में वोट देने की अपील की। वहीं, अनुपमा यादव ने भी अपने अंदाज़ में लोगों को आकर्षित करते हुए कहा- “हम सब चाहते हैं कि दिनारा का विकास हो, इसलिए जयकुमार सिंह को वोट दें।”

 

जदयू छोड़कर चुनाव में उतरे, कड़ी टक्कर दे रहे

जयकुमार सिंह जदयू सरकार में दो बार मंत्री (Minister)  रह चुके हैं, इस बार पार्टी ने उनका टिकट काट दिया तो उन्होंने बगावत करते हुए जदयू से इस्तीफा दे दिया और दिनारा विधानसभा (Dinara Assembly constituency)  से निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। उनके चुनाव में उतरने से दिनारा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है।

एक ओर महागठबंधन से राजद प्रत्याशी राजेश यादव, दूसरी ओर एनडीए से राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के प्रत्याशी आलोक सिंह, और तीसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी जयकुमार सिंह मैदान में हैं। तीनों उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास में जुटे हैं।

अब देखना यह दिलचस्प होगा कि जनता 14 नवंबर को मतदान के दौरान किस प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद देती है। फिलहाल सभी उम्मीदवारों के बीच जोरदार प्रचार-प्रसार का दौर जारी है और दिनारा की राजनीति पूरी तरह गर्माई हुई है।

 

Exit mobile version