Site icon बोलते पन्ने

बिहार : JDU में 90 सीटों पर उम्मीदवार तय; LJP में सीटों पर आपात बैठक

पटना |

NDA के सहयोगी दलों ने अपने हिस्से ज्यादा सीटों का दावा करने के लिए गुरुवार को तैयार की। नीतीश कुमार की जदयू (JDU) ने मंथन करके करीब 90 सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए। दूसरी ओर, चिराग पासवान की LJP(R) ने आपात बैठक बुलाकर रणनीति बनाई कि वे 30 से ज्यादा सीटों की डिमांड सहयोगी BJP से कैसे मनवाएंगे।

 

JDU – पहले चरण की सीटों के उम्मीदवार तय, घोषणा बाकी 

पटना में CM हाउस में डेढ़ घंटे JDU की बैठक हुई। बैठक में CM नीतीश के बेटे निशांत के चुनाव लड़ने को लेकर भी बात रखी गई है। माना जा रहा है कि नालंदा की हरनौत सीट से निशांत चुनाव लड़ सकते हैं। बैठक में विधान सभा चुनाव के पहले चरण (6 नवंबर) की सीटों पर उम्मीदवारों के नाम लगभग तय करके उन्हें नामांकन की तैयारी करने को कह दिया है। गौरतलब है कि पार्टी ने अपने स्तर पर उम्मीदवार तय कर लिए हैं, इसके बाद आधिकारिक तौर पर ऐलान एनडीए में सीट शेयरिंग के बाद होगा।

सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार। (फाइल फोटो)

6 विधायकों के टिकट कटने का खतरा – नीतीश कुमार ने शीर्ष नेताओं से कैंडिडेट्स के नाम पर चर्चा की। खबर है कि पार्टी 5-6 विधायकों का टिकट काट सकती है। जेडीयू के सूत्रों का यह भी कहना है कि अभी भी लगभग एक दर्जन सीटों पर नाम फाइनल नहीं हुए हैं।

बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू के 43 उम्मीदवार जीते थे। बाद में बसपा और लोजपा के टिकटों पर जीते 1-1 विधायकों को जेडीयू ने अपने दल में शामिल करा लिया था। इस तरह उनकी संख्या  45 हो गई थी। इनमें से 5-6 विधायकों के टिकट कटने की बात चल रही है।


 

JDP(R)- आपात बैठक में सीट बंटवारे पर रणनीति बनाई

लोजपा (रामविलास) ने बुलाई आपातकालीन बैठक। (तस्वीर- @LJP4India)

 

NDA में सीट बंटवारे पर सबसे ज्यादा अड़चन लगा रही लोजपा (रामविलास) पार्टी ने गुरुवार को आपात बैठक बुलाई। यह बैठक आज पटना स्थित लोजपा रामविलास के प्रदेश कार्यालय में हुई।

एक दिन पहले ही चिराग पासवान ने मीडिया के सामने कहा था कि “बीजेपी से सीट बंटवारे पर बातचीत अभी शुरूआती दौर में है।” इससे संकेत मिल गए थे कि JDP(R), बीजेपी के उस फॉर्मूला पर तैयार नहीं होगी जिसमें उसे 25 सीटें दी जा रही हैं। इसके चलते गुरुवार को हुई बैठक को अहम माना गया।

 

बैठक की अध्यक्षता पार्टी के सांसद और चुनाव प्रभारी अरुण भारती ने की। इस बैठक में पार्टी के सभी प्रमुख पदाधिकारी, सांसद, पूर्व विधायक और जिला इकाइयों के प्रतिनिधि शामिल हुए। हालांकि, इस बैठक में सीट बंटवारे को लेकर क्या बड़ा फैसला लिया गया है, इस पर पार्टी ने जानकारी साझा नहीं की है।

सूत्रों के जानकारी के अनुसार, बैठक में सीट बंटवारे पर पार्टी की रणनीति बनाई गई और बीजेपी पर दबाव बनाने की रूपरेखा तैयार की गई। पार्टी चाहती है कि उसे अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों में उचित सीटें मिलें। अरुण भारती ने इस बैठक में संगठन से आम राय बनाकर बीजेपी के साथ आगे की चर्चा का खाका तैयार किया।

Exit mobile version